Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Covid 19 Cases Updates: देशभर में कोरोना के एक्टिव केस 6 हजार पार, बीते 24 घंटे में सामने आए 769 मामले

    Updated: Mon, 09 Jun 2025 06:58 AM (IST)

    Covid 19 Cases Updates कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर तैयारियों का जायजा लेने के लिए केंद्र मॉक ड्रिल आयोजित कर रहा है। सभी राज्यों को आक्सीजन वेंटिलेटर और जरूरी दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। मंत्रालय ने कहा कि भारत में कोरोना के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 6133 है। पिछले 24 घंटे में छह और संक्रमितों की मौतें हुई हैं।

    Hero Image
    Covid 19 Cases Updates: देश में कोरोना के एक्टिव केस तेज से बढ़ते जा रहे।(फाइल फोटो)

    पीटीआई, नई दिल्ली। देश में पिछले 48 घंटे में कोरोना के 769 नए मामले (Covid 19 Cases Updates) सामने आए। इसके साथ ही उपचाराधीन मरीजों की संख्या छह हजार के पार पहुंच गई। इस संबंध में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को आंकड़े जारी किए। मंत्रालय के अनुसार, केरल सबसे अधिक प्रभावित राज्य है। इसके बाद गुजरात, बंगाल और दिल्ली का स्थान है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केंद्र 'मॉक ड्रिल' आयोजित कर रहा

    आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर तैयारियों का जायजा लेने के लिए केंद्र 'मॉक ड्रिल' आयोजित कर रहा है। सभी राज्यों को आक्सीजन, वेंटिलेटर और जरूरी दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है।

    मंत्रालय ने कहा कि भारत में कोरोना के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 6,133 है। पिछले 24 घंटे में छह और संक्रमितों की मौतें हुई हैं। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, अधिकतर मरीजों में हल्के लक्षण थे और वे घर पर ही उपचार के बाद ठीक हो गए। इस साल जनवरी के बाद से देश में कोरोना से 65 लोगों की मौत होने की सूचना है। 22 मई तक देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 257 थी।

    यह भी पढ़ें: COVID-19: पटना में तेजी से पांव पसार रहा कोरोना, 5 दिनों में तेजी से बढ़े मरीज; 60 पहुंचा आंकड़ा