Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'देश को अब्दुल कलाम जैसे विज्ञानियों की जरूरत', जानिए ऐसा क्यों बोले 'आकाश' बनाने वाले रामाराव

    Updated: Mon, 12 May 2025 06:00 AM (IST)

    देश का रक्षा कवच आकाश बनाने वाले विज्ञानी प्रह्लाद रामाराव ने रविवार को कहा कि अगर भारत के पास 10 अब्दुल कलाम हों तो हम अनुसंधान और विकास के प्रति अपन ...और पढ़ें

    Hero Image
    'आकाश' बनाने वाले रामाराव बोले- कलाम जैसे विज्ञानी की जरूरत। (फाइल फोटो)

    पीटीआई, बेंगलुरु। देश का रक्षा कवच 'आकाश' बनाने वाले विज्ञानी प्रह्लाद रामाराव ने रविवार को कहा कि अगर भारत के पास 10 अब्दुल कलाम हों, तो हम अनुसंधान और विकास के प्रति अपने दृष्टिकोण में बड़ा बदलाव ला सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीआरडीओ में सेवा दे चुके रामाराव, मिसाइल मैन और पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम द्वारा गठित मिसाइल बनाने वाली टीम के सदस्य थे। रामाराव और उनकी टीम ने 1983 से लगभग 15 वर्षों के प्रयासों के बाद स्वदेशी सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल प्रणाली आकाश को विकसित किया था।

    सुरक्षा कवच के आकाश ने किया काम

    आकाश ने आठ और नौ मई को पाकिस्तानी मिसाइलों और ड्रोन के हमलों से देश की बचाने के लिए रक्षा कवच की तौर पर काम किया। रामाराव ने कहा कि भारत के लिए सबसे बड़ी कठिनाई यह है कि हम व्यक्तिगत रूप से अच्छे हैं, लेकिन टीम के रूप में काम नहीं कर सकते। कलाम इस समस्या को सुलझाने में निपुण थे। उन्होंने मुझे सिखाया कि लक्ष्य प्राप्त करने के लिए किस तरह टीम के प्रत्येक सदस्य की ऊर्जा का सदुपयोग किया जा सकता है। मुझे लगता है कि अगर हमारे पास 10 कलाम हों, तो भारत अनुसंधान के क्षेत्र में नेतृत्व करेगा।

    कैसे रखा गया इस मिसाइल का नाम आकाश?

    रामाराव ने कहा कि जब उन्हें सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल परियोजना का परियोजना निदेशक बनाया गया था, तब उनकी उम्र केवल 34 वर्ष थी। इस परियोजना को मूल रूप से एसएएम कहा जाता था। बाद में इसका नाम आकाश रखा गया। उन्होंने कहा कि इसे साकार करने के लिए, हमें हार्डवेयर, साफ्टवेयर प्रोटोटाइप बनाने पड़े और फिर उनका परीक्षण करना पड़ा। जब यह काम नहीं करता था, तो हमें वापस जाकर डिजाइन की समीक्षा करनी पड़ती थी, डिजाइन बदलना पड़ता था और यह प्रक्रिया दो-तीन बार चली। केवल 15 वर्षों के बाद, हमने सेना को दिखा दिया जो जो कभी नहीं मानती थी कि हम इसे कर सकते हैं।

    'आज भारत काफी बेहतर स्थिति में है'

    उन्होंने कहा, अब भारत बेहतर स्थिति में है। मुझे यकीन है कि अगर आप एक और मिसाइल प्रणाली बनाना चाहते हैं, तो इसमें शायद पांच साल लगेंगे क्योंकि नींव रखी जा चुकी है। उन्होंने कहा कि पिछले 25 वर्षों में भारत ने गाइडेड मिसाइलों और राकेटों के मामले में काफी प्रगति की है, फिर भी इस क्षेत्र में लंबा रास्ता तय करना है, क्योंकि हमारे सभी प्रतिद्वंद्वियों की तकनीकी क्षमता भी बढ़ी है। विज्ञानी ने कहा कि अब यह नीति निर्माताओं पर निर्भर है कि वे विशाल संसाधन का देश के हित में उपयोग करें।