Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Coronavirus Updates: कोरोना के मामलों में बड़ा उछाल, 24 घंटे में सामने आए दो लाख 83 हजार नए केस

    By Manish NegiEdited By:
    Updated: Wed, 19 Jan 2022 09:47 AM (IST)

    Coronavirus Updates देश में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिली रही है। देश भर में कोरोना के आज 282970 नए मामले सामने आए हैं। वहीं कल यानी मंगलवार को कोरोना के 238018 मामले सामने आए थे।

    Hero Image
    देश में कोरोना वायरस के 2,82,970 नए मामले

    नई दिल्ली, जेएनएन। देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में बड़ा उछाल देखने को मिला है। बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 2,82,970 नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इस दौरान 1,88,157 लोग रिकवर हुए हैं। इसके अलावा 441 लोगों की मौत भी हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कल के मुकाबले 44,952 ज्यादा मामले

    मंगलवार के मुकाबले आज कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिली है। कल कोरोना के 2,38,018 नए मरीज मिले थे जबकि आज 2,82,970 नए मामले सामने आए हैं। कल के मुकाबले आज 44,952 मरीज बढ़े हैं।

    ओमिक्रोन के 9 हजार के करीब हुए मामले

    वहीं, ओमिक्रोन के मामले में भी तेजी से बढ़ रहे हैं। देश में ओमिक्रोन के मरीजों की संख्या बढ़कर 8,961 हो गई है। देश में अब एक्टिव केसों की संख्या 18 लाख 31 हजार हो गई है। वहीं, अब तक कुल 3,55,83,039 लोग ठीक हो चुके हैं। कोरोना से अब तक देश में 4,87,202 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। इसके अलावा पाजिटिविटी रेट बढ़कर अब 15.13 फीसद हो गया है।