Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Coronavirus Updates: भारत में लगातार तीसरे दिन ढाई हजार से ज्यादा मामले, 16500 के पार हुए एक्टिव केस

    By Manish NegiEdited By:
    Updated: Mon, 25 Apr 2022 10:13 AM (IST)

    Covid-19 Cases in India भारत में कोरोना के माममलों में आज गिरावट देखने को मिली है। बीते 24 घंटे में कोरोना के 2541 मामले रिकार्ड किए गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इस दौरान 30 लोगों की मौत भी हुई है।

    Hero Image
    भारत में कोरोना वायरस के 2,541 नए मामले

    नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। देश में कोरोना के मामलों (Covid-19 Cases in India) में कमी दर्ज की गई है। बीते 24 घंटे में यहां कोरोना संक्रमण के 2,541 नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि भारत में इस दौरान कोरोना से 30 लोगों की मौत हुई है। बता दें कि ये लगातार तीसरा दिन है जब कोरोना के कुल मामले ढाई हजार से ज्यादा आए हैं। इससे पहले, 22 अप्रैल को 2,527 और 23 अप्रैल को 2,593 मामले सामने आए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    16,500 के पार हुए कोरोना के एक्टिव केस

    स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटे में कोरोना के 1,862 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं। देश में अब एक्टिव केस बढ़कर 16,522 हो गए हैं।

    • कुल मामले- 4,30,60,086

    • सक्रिय मामले:- 16,522
    • कुल रिकवरी- 4,25,21,341
    • कुल मौतें- 5,22,223
    • कुल वैक्सीनेशन- 1,87,71,95,781

    दिल्ली में लगातार तीसरे दिन एक हजार से ज्यादा केस

    कोरोना के सबसे ज्यादा मामले दिल्ली में सामने आ रहे हैं। दिल्ली में लगातार तीसरे दिन कोरोना के एक हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं। दिल्ली में कल कोरोना के कुल 1,083 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान एक मरीज की मौत भी हुई है। दिल्ली में बीते पांच दिनों से कोरोना के कारण मौत दर्ज की जा रही है।

    यूपी में 213 नए मामले

    उधर, यूपी में कोरोना के बीते 24 घंटे में 213 (Covid-19 Cases in UP) नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा 133 मरीज ठीक भी हुए हैं। यूपी में एक्टिव केस बढ़कर 1199 हो गए हैं। कोरोना के सबसे ज्यादा 98 मामले नोएडा में मिले हैं। वहीं, गाजियाबाद में 56 केस मिले हैं।

    भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बताया कि भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 3,02,115 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 83,50,19,817 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। वहीं, स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को वैक्सीन की 192.74 करोड़ से ज्यादा डोज उपलब्ध कराई गई है। राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास अभी वैक्सीन की 19.93 करोड़ से ज्यादा डोज उपलब्ध है।