Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Coronavirus Updates: देश में दोगुना हुए कोरोना के मामले, 24 घंटे में 2208 नए केस; 12 मरीजों की मौत

    By Manish NegiEdited By:
    Updated: Fri, 28 Oct 2022 09:51 AM (IST)

    Covid-19 Cases in India देश में कोरोना के मामलों में फिर इजाफा हुआ है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 2208 नए मामले सामने आए हैं। एक्टिव केस अब 19398 रह गए हैं।

    Hero Image
    Coronavirus Updates: देश में दोगुना हुए कोरोना के मामले

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। देश में कोरोना के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 2,208 नए मामले सामने आए हैं। एक दिन में ही कोरोना के मामले लगभग दोगुना हो गए हैं। कल यानि 27 अक्टूबर को कोविड के 1,112 मामले दर्ज किए गए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    20 हजार से कम हुए एक्टिव केस

    कोरोना के मामलों में भले ही इजाफा हुआ है, लेकिन एक्टिव केस लगातार कम हो रहे हैं। रिपोर्ट के अनुसार, एक दिन में कोरोना से 3,619 मरीज रिकवर हुए हैं। एक्टिव केस घटकर अब 19,398 हो गए हैं। 27 अक्टूबर को देश में सक्रिय मरीजों की संख्या 20,821 थी।

    • एक्टिव केस- 0.04 फीसद
    • रिकवरी रेट- 98.77 फीसद
    • डेली पाजिटिविटी दर- 1.55 फीसद
    • साप्ताहिक पाजिटिविटी दर- 1.12 फीसद

    12 लोगों की मौत

    बता दें कि एक दिन में कोरोना से 12 लोगों की मौत हुई है। केरल में सबसे ज्यादा 8 लोगों की मौत दर्ज की गई है। देश में कोरोना के अब तक कुल 4 करोड़ 46 लाख 49 हजार 88 मामले सामने आ चुके हैं। इसके अलावा 4 करोड़ 41 लाख 691 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं, 5 लाख 28 हजार 999 मरीजों की मौत हो चुकी है।

    मंत्रालय के मुताबिक, देश में कोरोना वैक्सीन की 219.60 करोड़ से ज्यादा डोज लग चुकी है। 24 घंटे में 1 लाख 60 हजार 714 लोगों को वैक्सीन लगाई गई है।

    ये भी पढ़ें:

    Corona Virus: कर्नाटक में नए ओमिक्रोन सब-वेरिएंट का नहीं मिला कोई मामला- स्वास्थ्य मंत्री

    Dengue in Uttarakhand : मानसून की विदाई के बाद प्रकोप कम, प्रदेश में दस व्यक्तियों में डेंगू की पुष्टि