Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Coronavirus Updates: भारत में कोविड के 132 नए मामले आए सामने, सक्रिय मामलों की संख्या घटकर हुई 1,906

    By Jagran NewsEdited By: Versha Singh
    Updated: Thu, 26 Jan 2023 11:01 AM (IST)

    India Covid 19 Cases भारत में आज कोरोना के 132 नए मामले सामने आए हैं। वहीं सक्रिय मामले घटकर 1906 रह गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को आंकड़े साझा किए। कोविड मामलों की कुल संख्या 44682338 दर्ज की गई।

    Hero Image
    भारत में कोविड के 132 नए मामले आए सामने

    नई दिल्ली। भारत में आज कोरोना के 132 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, सक्रिय मामले घटकर 1906 रह गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को आंकड़े साझा किए। कोविड मामलों की कुल संख्या 4,46,82,338 दर्ज की गई।

    वहीं, मृतकों की संख्या 5,30,738 थी, जिसमें केरल में हुई एक व्यक्ति की मृत्यु को भी शामिल किया गया। दैनिक पॉजिटिविटी दर 0.08 प्रतिशत और साप्ताहिक पॉजिटिविटि दर 0.08 प्रतिशत दर्ज की गई है।

    स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, सक्रिय मामले अब कुल संक्रमणों का 0.01 प्रतिशत हैं, जबकि राष्ट्रीय COVID-19 रिकवरी दर बढ़कर 98.81 प्रतिशत हो गई है।

    24 घंटे की अवधि में सक्रिय कोविड-19 के मामलों में 16 मामलों की कमी दर्ज की गई है। बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 4,41,49,694 हो गई, जबकि मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत दर्ज की गई।

    मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत देश में अब तक कोविड टीके की 220.35 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें