Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Coronavirus Updates: देश में लगातार तीसरे दिन मिले 20 हजार से अधिक कोरोना वायरस के केस, 56 लोगों की मौत

    By Mohd FaisalEdited By:
    Updated: Sat, 16 Jul 2022 10:03 AM (IST)

    Corona Cases in India देश में कोरोना के बढ़ते मामलों ने स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं बढ़ा दी है। लगातार तीसरे दिन देश में कोरोना के केसों में इजाफा हुआ ...और पढ़ें

    Hero Image
    Corona Cases in India देश में बढ़े कोरोना के केस (फाइल फोटो)

    नई दिल्ली, एजेंसी। भारत में कोरोना वायरस (Corona virus in india) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटों में भारत में कोरोना वायरस के 20,044 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, 18,301 लोग ठीक हुए हैं और 56 लोगों ने अपनी जान गवाई है। साथ ही देश में सक्रिय मामले बढ़कर 1,40,760 हो गए हैं। जबकि दैनिक सकारात्मकता दर में भी इजाफा हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देश में दैनिक सकारात्मकता 4.80% हुई

    स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में बीते 24 घंटे में दैनिक सकारात्मकता दर 4.80% हो गई है। साथ ही कोरोना के एक्टिव केस 1 लाख 40 हजार 760 हो गए हैं। देश में अब तक 4 करोड़ 30 लाख 63 हजार 651 लोग कोरोना से रिकवर हो चुके हैं। वहीं, 5 लाख 25 हजार 660 लोगों की मौत हो चुकी है।

    लगातार तीसरे दिन मिले 20 हजार से अधिक केस

    इससे एक दिन पहले देश में कोरोना संक्रमण के 20038 नए मामले सामने आए थे। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, 15 जुलाई को कोरोना वायरस से 47 लोगों की मौत हुई थी। वहीं, गुरुवार को कोरोना के 20 हजार से ज्यादा मामले दर्ज किए गए थे। देश में कुल 20,139 संक्रमित केस मिले थे। आज तीसरे दिन भी देश में 20 हजार से अधिक केस दर्ज किए गए हैं।

    राजधानी दिल्ली में भी बढ़े कोरोना के केस

    बता दें कि देश की राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 601 नए मामले सामने आए हैं। राहत की बात ये है कि इस दौरान किसी भी मरीज की मौत की पुष्टि नहीं हो सकी है। वहीं, नए मामले सामने आने के बाद कोरोना संक्रमण दर 3.64% हो गई है।

    वयस्कों को मुफ्त लग रही बूस्टर डोज

    गौरतलब है कि देशभर में सभी वयस्कों को कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज मुफ्त लगाई जा रही है। पीएम नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में इस फैसले पर मुहर लगी थी। 15 जुलाई से 'आजादी के अमृत महोत्सव' के तहत अगले 75 दिनों तक मुफ्त एहतियाती खुराक के लिए अभियान चलाया जाएगा।