Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Coronavirus Updates: 24 घंटे में कोरोना के 83,876 नए मामले, एक महीने बाद आए 1 लाख से कम केस

    By Manish NegiEdited By:
    Updated: Mon, 07 Feb 2022 09:18 AM (IST)

    Coronavirus Updates in India देश में कोरोना संक्रमण के 83876 नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटे में कोरोना से 895 लोगों की मौत भी हुई है। कल कोरोना के 107474 मामले सामने आए थे।

    Hero Image
    देश में कोरोना के 83,876 नए मामले सामने आए

    नई दिल्ली, जेएनएन। देश में कई दिनों बाद कोरोना के एक लाख से कम मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 83,876 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, इस दौरान 1,99,054 लोग ठीक भी हुए हैं। इसके अलावा कोरोना के कारण 895 लोगों की जान भी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक महीने बाद 1 लाख से कम केस

    गौरतलब है कि कोरोना के करीब एक महीने बाद 1 लाख से कम मामले सामने आए हैं। इससे पहले, 5 जनवरी को कोरोना के लगभग 91 हजार नए मामले सामने आए थे। वहीं, कल कोरोना के 1,07,474 नए मामले मिले थे।

    7.25 फीसद हुई पाजिटिविटी दर

    इसके साथ ही डेली पाजिटिविटी दर भी अब 7.25% हो गई है। देश में कोरोना के एक्टिव मामले घटकर 11,08,938 हो गए हैं। अब तक इस महामारी से 5,02,874 लोगों की जान जा चुकी है।