Coronavirus Update: भारत में पिछले 24 घंटे में मिले कोरोना के 406 नए मामले, सक्रिय मामलों में भी आई गिरावट
Coronavirus Update भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 406 नए मामले सामने आए हैं। सक्रिय मामलों में भी गिरावट देखने को मिली है। कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या बढ़कर अब 4 करोड़ 46 लाख 69 हजार 421 हो गई है।

नई दिल्ली, पीटीआइ। Coronavirus Updates: भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 406 नए मामले सामने आए हैं। कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4 करोड़ 46 लाख 69 हजार 421 हो गई है। वहीं, संक्रमण की वजह से मरने वालों की संख्या 5 लाख 30 हजार 586 है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी है।
देश में कोरोना के 6402 सक्रिय मामले
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सोमवार को अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोरोना वायरस के 406 नए मामले सामने आए हैं, जिससे कोविड-19 के मामलों की कुल संख्या 4,46,69,421 हो गई है, जबकि सक्रिय मामले घटकर 6,402 हो गए हैं।
केरल में 11 लोगों की मौत
मरने वालों की संख्या 5,30,586 तक पहुंच गई। सुबह 8 बजे तक अपडेट किए आंकड़ो के मुताबिक, संक्रमण की वजह से पिछले 24 घंटे में 12 लोगों की मौत हुई है। केरल में 11 और राजस्थान में एक व्यक्ति की मौत हुई है।
ये भी पढ़ें: FTX: कैसे ताश के महल की तरह ढह गया दुनिया का पांचवां सबसे बड़ा क्रिप्टो एक्सचेंज
मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, सक्रिय मामले कुल संक्रमण का 0.01 प्रतिशत है। वहीं, डेथ रेट 1.19 प्रतिशत दर्ज की गई है। राष्ट्रीय COVID-19 रिकवरी रेट बढ़कर 98.80 प्रतिशत हो गई है। 24 घंटे की अवधि में सक्रिय COVID-19 मामलों की संख्या में 87 मामलों की कमी दर्ज की गई है। बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 4,41,32,433 हो गई।
ये भी पढ़ें: Fact Check : असम के मंत्री के नाम पर फिर वायरल हुआ कॉमेडियन नितिन गुप्ता का वीडियो
मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक देश में कोविड वैक्सीन की 219.86 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं। भारत में कोविड-19 के मामलों ने 7 अगस्त, 2020 को 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख, 5 सितंबर को 40 लाख, 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख और 19 दिसंबर को एक करोड़ का आंकड़ा पार किया। इसने 4 मई 2021 को दो करोड़, 23 जून को तीन करोड़ और इस साल 25 जनवरी को चार करोड़ का आंकड़ा पार किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।