Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Coronavirus update: 24 घंटे में कोरोना के 3 लाख 37 हजार नए केस आए सामने, 488 ने गंवाई जान

    By Mahen KhannaEdited By:
    Updated: Sat, 22 Jan 2022 11:57 AM (IST)

    केंद्रीय स्वास्थय मंत्रालय से मिली जानकारी के अनुसार बीते 24 घंटे में कोरोना के 337704 नए मामले सामने आए हैं। हालांकि यह आंकड़ा कल के मुकाबले 9550 कम हैं। भारत में पिछले 24 घंटे में 242676 कोरोना मरीज ठीक भी हुए हैं।

    Hero Image
    भारत में कोरोना के 3 लाख 37 हजार नए केस आए सामने। (फाइल फोटो)

    नई दिल्ली, एएनआइ। देश में कोरोना का प्रकोप दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। कोरोना के बढ़ते आंकड़े देश में तीसरी लहर का भी संकेत दे रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थय मंत्रालय से मिली जानकारी के अनुसार बीते 24 घंटे में कोरोना के 3,37,704 नए मामले सामने आए हैं। हालांकि यह आंकड़ा कल के मुकाबले 9,550 केस कम हैं। भारत में पिछले 24 घंटे में 2,42,676 कोरोना मरीज ठीक भी हुए हैं। कुल रिकवरी की बात की जाए तो यह आंकड़ा अब 3,63,01,482 पर पहुंच गया है। वहीं मौत के आंकड़े में भी कमी आई है, 24 घंटे में 488 लोगों ने अपनी जान गंवाई है और कुल मौतों की संख्या 4,88,884 पर आ गई है। कल कोरोना से 703 लोगों की मौत हुई थी। अब कोरोना के कुल एक्टिव केसों की संख्या 21,13,365 हो गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ओमिक्रोन के कुल मामले 10,050 पहुंचे

    बता दें कि भारत में कोरोना के ओमिक्रोन वैरियंट के मामले भी बढ़ते जा रहे हैं। ओमिक्रोन के कुल मामले अब 10,050 पर पहुंच गए है। केंद्रीय स्वास्थय मंत्रालय के अनुसार कल कोरोना वायरस के लिए 19,60,954 सैंपल टेस्ट किए गए थे, कुल टेस्ट की बात की जाए तो कल तक कुल 71,34,99,892 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।