Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Coronavirus Updates: देश में कोरोना के 2503 नए मामले, 680 दिनों में मिले सबसे कम केस

    By Manish NegiEdited By:
    Updated: Mon, 14 Mar 2022 02:27 PM (IST)

    Coronavirus Cases in India देश में कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट जारी है। बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 2503 नए मामले सामने आए हैं। 680 दिनों में ये कोरोना के सबसे कम मामले हैं।

    Hero Image
    देश में कोरोना के 2503 नए मामले आए

    नई दिल्ली, आइएएनएस। देश में कोरोना के मामलों को लेकर बड़ी राहत देखने को मिली है। बीते 24 घंटे में कोरोना के सिर्फ 2,503 मामले दर्ज किए गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बीते 680 दिनों में ये कोरोना के सबसे कम मामले हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    27 लोगों की मौत

    रिपोर्ट के मुताबिक, इस दौरान 27 लोगों की मौत भी हुई है। इसके साथ ही मृतकों की संख्या बढ़कर 5,15,877 हो गई है।

    कम हुए एक्टिव केस

    कोरोना के एक्टिव केस घटकर अब 36,168 पर पहुंच गए हैं। कोरोना के 675 दिनों में सबसे कम एक्टिव केस हैं। ये कुल पाजिटिव मामलों का 0.08 प्रतिशत है। मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटे में 4,377 मरीज ठीक हुए हैं। वहीं, कोरोना के कुल मामले बढ़कर अब 4,24,41,449 हो गए हैं।

    कितना हुआ रिकवरी रेट?

    देश में कोरोना से रिकवरी रेट अब 98.72 फीसद हो गई है। रिपोर्ट में बताया कि देश में 24 घंटे में कोरोना के 5,32,232 टेस्ट हुए। अब तक 77.90 करोड़ टेस्ट किए जा चुके हैं।

    12 साल से ज्यादा उम्र के बच्चों को भी वैक्सीन

    उधर, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने सोमवार को बड़ा एलान किया है। उन्होंने बताया कि देश में 16 मार्च से 12 साल से 14 साल की उम्र के बच्चों को भी कोरोना वैक्सीन लगेगी। इसके अलावा 60 साल की से ज्यादा उम्र के सभी बुजुर्गों को प्रीकाशन डोज दी जाएगी।