Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Coronavirus Update: देश में 24 घंटे में मिले कोरोना के 215 नए मामले, एक्टिव केसों में भी आई कमी

    By AgencyEdited By: Nidhi Avinash
    Updated: Tue, 29 Nov 2022 11:42 AM (IST)

    coronavirus update बीते 24 घंटों में देश में कोरोना के 215 मामले सामने आए हैं। इस दौरान कोरोना से केवल 1 मौत दर्ज की गई है। इससे पहले 28 नवंबर को देश ...और पढ़ें

    Hero Image
    Coronavirus Update: देश में 24 घंटे में मिले कोरोना के 215 नए मामले, एक्टिव केसों में भी आई कमी

    नई दिल्ली, एजेंसी। Coronavirus Update: भारत में कोरोना की रफ्तार धीमी हो गई है और मामलों में भी धीरे-धीरे गिरावट दर्ज की जा रही है। पिछले एक महीने से कोरोना के मामले में तेजी से गिरावट देखने को मिली है। इसी को देखते हुए देश में आज कोरोना के करीब 200 नए केस सामने आए है। जबकि इससे केवल एक ही मौत हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीते 24 घंटों में देश में कोरोना के 215 मामले सामने आए हैं। इस दौरान कोरोना से केवल 1 मौत दर्ज की गई है। इससे पहले 28 नवंबर को देश में कोरोना के 291 नए मामले दर्ज किए गए थे, और इससे 2 की मौत हुई थी। 28 नवंबर के मुकाबले आज कोरोना के नए मामलों की दैनिक संख्या भी कम हो गई है।

    स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किए आंकड़े

    स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सुबह 8 बजे जारी किए गए आंकड़ों के मुतबाकि, देश में बीते 24 घंटों में कोरोना के केवल 215 नए केस सामने आए हैं। जबकि 1 की मौत हुई है। अप्रैल 2020 के बाद आज कोरोना के सबसे कम केस दर्ज किए गए। इसी के साथ कोरोना के कुल मामलों की संख्या 4 करोड़ 46 लाख 72 हजार 68 हो गया है। वहीं एक्टिव केस की संख्या घटकर 4 हजार 982 हो गए है। जबिक मरने वालों की संख्या 5 लाख 30 हजार 615 हो गई है। पिछले 24 घंटे में एक्टिव केस की संख्या में 141 की कमी दर्ज की गई है।

    'Covid-19 वैक्सीन लगवाने से हुई मौतों के लिए सरकार जिम्मेदार नहीं' केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट में दिया जवाब

    सक्रिय मामलों में गिरावट

    केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है। देश में रिकवरी रेट बढ़कर 98.80 फीसदी हो गया है। वहीं सक्रिय मामल 0.01 फीसदी ही रहा गया है। जबकि मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत पर बरकरार है। मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार,राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कोविड-19 टीकों की 219.95 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं।

    अब हैदराबाद कोर्ट में होगी आंध्र प्रदेश के पूर्व मंत्री हत्या मामले की सुनवाई, सुप्रीम कोर्ट का फैसला

    विदेश मंत्री एस जयशंकर बोले, भारत का विकास इंडियन टेक्नोलॉजी के डेवलपमेंट की गहराई से है जुड़ा