Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Coronavirus Outbreak: इंदौर में कोरोना संदिग्ध की जांच के लिए पहुंची मेडिकल टीम पर पथराव

    By Pooja SinghEdited By:
    Updated: Thu, 02 Apr 2020 10:22 AM (IST)

    इंदौर में कोरोना संदिग्ध की जांच के लिए गई स्वास्थ्य विभाग की टीम पर लोगों ने पथराव कर दिया था। स्वास्थ्यकर्मी जान बचाकर भागे। ...और पढ़ें

    Hero Image
    Coronavirus Outbreak: इंदौर में कोरोना संदिग्ध की जांच के लिए पहुंची मेडिकल टीम पर पथराव

    भोपाल, एएनआई। मध्य प्रदेश के इंदौर में कोरोना संदिग्ध की जांच के लिए गई स्वास्थ्य विभाग की टीम पर लोगों ने पथराव कर दिया। स्वास्थ्यकर्मी जान बचाकर भागे। उपद्रवियों ने बैरिकेड्स भी तोड़ दिए। पुलिस ने इनके खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा का केस दर्ज किया है। जांच टीम में दो महिला डॉक्टर भी शामिल थीं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, सिलावटपुरा में एक कोरोना पॉजिटिव की मौत के बाद यहां स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार स्क्रीनिंग कर रही है। इसी दौरान इंदौर के टाटपट्टी बाखल में बुधवार को लोगों ने पथराव कर दिया था। स्थानीय लोगों का कहना था कि यहां कोई भी कोरोना पीड़ित नहीं है। 

    स्वास्थ्य विभाग की एक महिलाकर्मी ने पुलिस को बताया कि टाटपट्टी बाखल में कोरोना संदिग्ध होने की सूचना मिली थी। वे उसे देखने के लिए वहां गए थे। टीम ने जैसे ही उसके बारे में पूछना शुरू किया तो सामने से आए कुछ उपद्रवियों ने पत्थर फेंकना शुरू कर दिया। टीम कुछ समझ पाती इसके पहले ही चेहरे पर रुमाल बांधकर कई लोग आ गए और चिल्लाते हुए पत्थर मारने लगे। बचने के लिए महिलाएं और पुरुष स्वास्थ्यकर्मी और डॉक्टर अपनी कारों की तरफ भागे। पता चला है कि उनके साथ एक तहसीलदार भी मौजूद थे।  

    गौरतलब है कि मध्य प्रदेश के इंदौर का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। यहां मरीजों की संख्या बढ़कर 75 हो गई है, वहीं राज्य में पीड़ितों की संख्या 98 है। अब तक छह लोगों की मौत हो चुकी है। इंदौर के अलावा भोपाल में चार, जबलपुर में आठ, ग्वालियर व शिवपुरी में दो-दो, खरगोन में एक और उज्जैन में छह मरीज हैं। इस तरह राज्य में अब कोरोना के पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 98 हो गई है।