Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आंध्र प्रदेश और चंडीगढ़ में भी ओमिक्रोन की दस्तक, देश में अब तक 35 मामले आए सामने

    By Neel RajputEdited By:
    Updated: Sun, 12 Dec 2021 02:29 PM (IST)

    चंडीगढ़ में भी एक 20 साल के युवक में ओमिक्रोन की पुष्टि हुई है। युवक 22 नवंबर को इटली से लौटा था तभी से वह होम क्वारंटीन था। एक दिसंबर को उसकी कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आई जिसके बाद जीनोम सिक्वेंसिंग में ओमिक्रोन की पुष्टि हुई।

    Hero Image
    देश में अभी तक ओमिक्रोन के 35 मामले सामने आ चके हैं

    नई दिल्ली, एएनआइ। आंध्र प्रदेश और चंड़ीगढ़ में भी कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रोन का एक-एक मामला सामने आया है। दोनों ही शख्स विदेश से लौटे हैं। जानकारी के मुताबिक, आंध्र प्रदेश में 34 साल के एक शख्स में नए वैरिएंट की पुष्टि हुई है। यह शख्स आयरलैंड से यात्रा करके आया है। पहले उनका मुंबई पहुंचने पर कोरोना टेस्ट किया गया। इसके बाद रिपोर्ट नेगेटिव आने पर उन्हें 27 नवंबर को विशाखापट्टनम की यात्रा करने की इजाजत दे दी गई। एक विज्ञप्ति में बताया गया कि विजयनगरम में मरीज का दूसरा आरटी-पीसीआर टेस्ट किया गया, जिसमें वो कोरोना संक्रमित पाए गए। इसके बाद जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए सैंपल को हैदराबाद में सेंटर फार सेल्युलर एंड मालिक्यूलर बायोलाजी भेजा गया और रिपोर्ट में ओमिक्रान की पुष्टि हुई। इसके बाद 11 दिसंबर को फिर से टेस्ट किया गया, जिसमें उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, चंडीगढ़ में भी एक 20 साल के युवक में ओमिक्रोन की पुष्टि हुई है। युवक 22 नवंबर को इटली से लौटा था, तभी से वह होम क्वारंटीन था। एक दिसंबर को उसकी कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आई, जिसके बाद जीनोम सिक्वेंसिंग में ओमिक्रोन की पुष्टि हुई।

    इसके अलावा दिल्ली में भी कल ओमिक्रोन का एक मामला सामने आया था। बता दें कि राजधानी में अभी तक नए वैरिएंट के दो मामले सामने आ चुके हैं। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, ओमिक्रोन से संक्रमित पाया गया दूसरे मरीज को कोरोना रोधी वैक्सीन के दोनों टीके लग चुके हैं। वह हाल ही में जिम्बाब्वे से लौटा था। उसने दक्षिण अफ्रीका की भी यात्रा की थी। दोनों मरीज लोकनायक अस्पताल के विशेष वार्ड में भर्ती हैं।

    अभी तक महाराष्ट्र में ओमिक्रोन के सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं। इसके बाद राजस्थान में नौ मामले हैं। ओमिक्रोन के बढ़ते मामलों को देखते हुए मुंबई में 11 और 12 दिसंबर को धारा-144 लागू कर दी गई है। नए आदेश के तहत रैलियों, मोर्चों, जुलूसों आदि पर रोक लगा दी गई है।

    comedy show banner
    comedy show banner