Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Coronavirus LIVE Updates: जिनपिंग ने ट्रंप से फोन पर की बात, कहा- चीन कोरोना वायरस को हराएगा

    By Shashank PandeyEdited By:
    Updated: Fri, 07 Feb 2020 01:54 PM (IST)

    Coronavirus LIVE Updates चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को एक टेलीफोन कॉल में कहा है कि चीन इस महामारी को खत्म करने की हर संभव कोशिश कर रहा है।

    Coronavirus LIVE Updates: जिनपिंग ने ट्रंप से फोन पर की बात, कहा- चीन कोरोना वायरस को हराएगा

    नई दिल्ली, जेएनएन। Coronavirus LIVE Updates, चीन में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। चीन में इस खतरनाक वायरस के कारण अबतक 640 लोगों की मौत हो चुकी है।चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने शुक्रवार को अपने अमेरिकी समकक्ष को आश्वासन दिया कि चीन कोरोनावायरस को खत्म करने की पूरी कोशिश कर रहा है। इस वायरस की वजह से अबतक 640 लोगों की मौत हो चुकी है।राज्य टेलीविजन के अनुसार, शी जिनपिंग ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को एक टेलीफोन कॉल में कहा कि चीन धीरे-धीरे इसको लेकर नतीजों पर पहुंच रहा है और हमें विश्वास है कि हम जल्द ही इस महामारी को हरा देंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जापानी क्रूज पर 41 और मामले आए सामने

    जापान के एक क्रूजपर सवार 41 अन्य लोगों को शुक्रवार को कोरोनावायरस टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया है। अबतक इस क्रूज पर 61 मामले सामने आए हैं। यहां हजारों लोगों को कैबिन में बंद कर दिया गया है और फिलहाल उनका टेस्ट किया जा रहा है।

    चीन के स्वास्थ्य अधिकारियों ने शुक्रवार को कहा कि चीन के कोरोनोवायरस महामारी में मरने वालों की संख्या 638 हो गई, चीन में अबतक कुल 31 हज़ार से अधिक मामले सामने आए हैं। समाचार एजेंसी स्पुतनिक ने इसकी जानकारी दी है।इससे पहले गुरुवार को एक दिन में 73 लोगों की मौत हुई थी।

    कोरोना वायरस के प्रकोप में चल रहे चीन से अपने लोगों को बचाने के लिए दो और विमानों को अमेरिका ने चीन के वुहान भेजा है। अमेरिका लगातार वुहान से अपने लोगों को निकालने की कोशिश कर रहा है।

    स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, पूरे चीन में बुधवार को 3,694 नए मामलों की पुष्टि हुई। इनमें से 2987 मामले अकेले मध्य चीन के हुबेई प्रांत में सामने आए। 73 में से 70 मौतें भी इसी प्रांत में हुईं। हुबेई की राजधानी वुहान से ही चीन समेत दुनिया के 31 देशों में यह वायरस फैल चुका है। वायरस के प्रसार पर रोक लगाने के लिए दो दर्जन से ज्यादा विदेशी एयरलाइंस ने चीन के लिए अपनी उड़ानें बंद या सीमित कर दी हैं। कई देशों ने चीन से लगती अपनी सीमाएं भी सील कर दी हैं।

    चीन में 19 विदेशी भी पीड़ित

    चीन के विदेश मंत्रलय ने बताया कि देश में रह रहे 19 विदेशी नागरिक भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं। मंत्रलय ने हालांकि पीड़ितों की नागरिकता के बारे में कोई जानकारी नहीं दी। इससे पहले चीन में चार पाकिस्तानी और दो ऑस्ट्रेलियाई नागरिकों के संक्रमित होने की खबर आई थी।

    जेनेवा में जमा होंगे विशेषज्ञ

    विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कहा है कि वायरस की रोकथाम के लिए जेनेवा में 11 और 12 फरवरी को सैकड़ों विशेषज्ञ जमा होंगे। इस दो दिनी सम्मेलन के दौरान दवाओं और वैक्सीन के विकास में तेजी लाने पर चर्चा होगी। डब्ल्यूएचओ की अगुआई में कई देशों के विशेषज्ञों का एक दल चीन का भी दौरा करेगा।

    वुहान से लाए गए सभी भारतीयों के टेस्ट निगेटिव

    केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रलय ने बताया है कि वुहान से दो विमानों के जरिये लाया गया कोई भी भारतीय नागरिक कोरोना वायरस से पीड़ित नहीं मिला है। उन सभी के टेस्ट निगेटिव आए हैं। उन्हें दिल्ली के आसपास स्थित सेना और आइटीबीपी द्वारा स्थापित अलग कक्षों में रखा गया था। मालूम हो कि भारत में अभी तक कोरोना वायरस से पीड़ित तीन मरीज मिले हैं। तीनों ही केरल के हैं और वुहान यूनिवर्सिटी में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे हैं। वह खुद ही स्वदेश लौटे थे और अस्पताल भी पहुंचे थे।