Covid-19 News India: बेंगलुरु एयरपोर्ट पर चार यात्री मिले कोरोना संक्रमित, किए गए क्वारंटाइन
Coronavirus: देश में कोरोना संक्रमण से निपटने की तैयारियां तेज की जा रही है। आज देश के सभी सरकारी और निजी अस्पतालों में तैयारियों को लेकर मॉक ड्रिल की जा रही है। वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल का दौरा किया। मांडविया ने यहां तैयारियों का जायजा भी लिया।

Covid-19 Cases in China: चीन, जापान समेत कई देशों में कोरोना संक्रमण की रफ्तार पर ब्रेक नहीं लग रहा है। अन्य देशों में बढ़ रहे कोरोना के मामलों को लेकर भारत सरकार भी चौकस है। केंद्र सरकार कोरोना की स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। इसी बीच, देशभर में आज सभी अस्पतालों में मॉक ड्रिल की जा रही है। अस्पतालों में कोविड की तैयारियों को लेकर मॉक ड्रिल हो रही है। वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने लोगों से मास्क पहनने और कोविड-19 से संबंधित गाइडलाइंस का पालन और सतर्क रहने का आग्रह किया है। मांडविया ने टेस्ट-ट्रैक-ट्रीट-टीकाकरण और कोविड गाइडलाइंस की नीति का पालन करने और संवेदनशील लोगों को सर्तकता डोज देने की भी अपील की। उन्होंने कहा कि हम निरंतर सामूहिक प्रयासों से ही संक्रमण से पार पा सकते हैं।
देश में बढ़ते कोरोना वायरस मामले को लेकर तेलांगाना सरकार काफी अलर्ट हो चुकी है। तेलंगाना ने पिछले 72 घंटों में टीकाकरण में 400% की वृद्धि दर्ज की है। राज्य ने 48 प्रतिशत पर देश में उच्चतम बूस्टर खुराक कवरेज की भी सूचना दी।
समाचार एजेंसी पीटीआइ के मुताबिक, उत्तर प्रदेश ने उन्नाव और आगरा जिलों में दो कोविड-19 के मामले दर्ज किए गए। दोनों हाल ही में विदेश से भारत लौटे हैं।
देश में बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों के बीच कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने कहा, हम कोविड की स्थिति को लेकर बहुत चिंतित हैं, लेकिन यह पूरा ड्रामा यात्रा (भारत जोड़ो यात्रा) को रोकने के लिए रचा गया है। उड़ानें चीन से आ रही हैं, लेकिन कोई राष्ट्रीय स्तर का प्रोटोकॉल नहीं है जो डब्ल्यूएचओ द्वारा सुझाया गया हो।
पीएम मोदी जनसभाओं में भाग ले रहे हैं, उन्हें कोई पत्र नहीं दिया गया। दरअसल, कुछ दिनों पहले देश में बढ़ते कोरोना वायरस के मामले पर भारत सरकार द्वारा कांग्रेस को भारत जोड़ो यात्रा पर रोक लगाने की सलाह दी गई है।
कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री के सुधाकर ने मंगलवार को कहा कि Covid-19 का BF.7 वैरिएंट कम विषाणु के साथ ट्रांसमिशन होता है, लेकिन वरिष्ठ नागरिकों, बच्चों और गर्भवती महिलाओं को सतर्क रहना चाहिए।
दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने लोक नायक जय प्रकाश नारायण अस्पताल में मॉक ड्रिल का निरीक्षण किया।
कर्नाटक के कलबुर्गी एयरपोर्ट पर मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। एयरपोर्ट के निदेशक ने कहा कि एयरपोर्ट में किसी को भी बिना मास्क पहने प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
कर्नाटक के बेंगलुरु में केंपेगौड़ा एयरपोर्ट पर चार यात्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। चारों संक्रमितों को क्वारंटाइन कर दिया गया है।
जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने 31 दिसंबर से 15 जनवरी तक दिल्ली एयरपोर्ट पर स्कूली शिक्षकों को कोविड ड्यूटी पर तैनात करने के अपने आदेश को वापस ले लिया है। प्राधिकरण का कहना है कि जरूरत पड़ने पर हवाई अड्डे पर सिविल डिफेंस स्टाफ की तैनाती की जाएगी।
तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री सुब्रमण्यम ने चेन्नई के राजीव गांधी अस्पताल में कोविड मॉक ड्रिल का जायजा लिया।
यूपी की राजधानी बलरामपुर के अस्पताल में कोविड-19 पर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इस मौके पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने जायजा लिया।
#WATCH | Uttar Pradesh Deputy CM Brajesh Pathak
reviews mock drill to ensure Covid management preparedness at Balrampur hospital in Lucknow pic.twitter.com/BmXBWgm1sQ
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) December 27, 2022

देशभर में कोरोना के तैयारियों को लेकर मॉक ड्रिल किया जा रहा है। इस मौके पर ओडिशा के स्वास्थ्य निदेशक बीके महापात्रा ने कहा- हम कितने तैयार हैं, यह देखने के लिए आज मॉक ड्रिल की जा रही है। हमें पूरी निगरानी रखने और सभी लॉजिस्टिक्स तैयार रखने की जरूरत है। हमारे राज्य में ऑक्सीजन की अधिकता है। यदि कोई कमी पाई जाती है (मॉक ड्रिल के दौरान), तो उसे दूर किया जाएगा।
दिल्ली सरकार ने किसी भी कोविड आपात स्थिति से निपटने की तैयारी के तहत अस्पतालों को सामान्य दवाएं खरीदने के लिए 104 करोड़ रुपये के बजट को मंजूरी दी है।
जम्मू के गांधी नगर में स्थित एक अस्पताल में मॉक ड्रिल की जा रही है।.jpg)
तेलंगाना के अस्पतालों में कोविड की तैयारियों को लेकर मॉक ड्रिल की जा रही है। तस्वीरें हैदराबाद के गांधी अस्पताल की हैं।
मनसुख मांडविया ने कहा कि आज देशभर के कई अस्पतालों में मॉक ड्रिल का आयोजन हुआ है, मैंने कोविड वार्ड निरीक्षण किया, जैसी व्यवस्था यहां है वैसी ही व्यवस्था बाकी के अस्पताल की है। आने वाले दिनों में कोरोना केस अगर बढ़े तो उसके लिए हम पूरी तरह से तैयार होने चाहिए।
स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि देश में कोरोना के मामलों में उछाल नहीं है, लेकिन पीएम मोदी ने सावधान रहने को कहा है। सरकार भी तैयारी कर रही है। आज देश के सभी कोविड अस्पतालों में मॉक ड्रिल का आयोजन किया जा रहा है, ताकि लोगों को उचित इलाज मिल सके।
देश में अब तक कोरोना वैक्सीन की 220.06 करोड़ से ज्यादा खुराक लग चुकी है। बीते 24 घंटे में 97,622 लोगों को वैक्सीन दी गई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया मंगलवार सुबह दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल पहुंचे। उन्होंने कोरोना की तैयारियों को लेकर की जा रही मॉक ड्रिल का जायजा लिया।
जापान में भी Covid-19 के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। अब जापान में चीन से आने वाले यात्रियों को कोविड-19 की निगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी।
Coronavirus के बीच दक्षिण कोरिया में साल 2021 में युवाओं के खुदकुशी के मामलों में इजाफा हुआ है। कोरोना सबसे ज्यादा मामलों में खुदकुशी का कारण रहा।
कोरोना को लेकर देश के सभी अस्पतालों में आपातकालीन तैयारियों का जायजा लेने के मकसद से आज मॉक ड्रिल की जाएगी। मॉक ड्रिल सभी सरकारी और निजी अस्पतालों में होगी।
