Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Covid-19 in India: कोरोना को लेकर सरकार सतर्क, पिछले 24 घंटे में लगे 29818 टीके

    By AgencyEdited By: Nidhi Avinash
    Updated: Mon, 26 Dec 2022 03:57 PM (IST)

    Coronavirus in India स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस महामारी के 196 नए मामले दर्ज किए गए हैं। देश में रोजाना की पॉजिटिविटी दर 0.56 प्रतिशत और साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर 0.16 प्रतिशत है। 25 दिसंबर को कोरोना के 277 नए मामले दर्ज किए गए थे।

    Hero Image
    कोरोना को लेकर सरकार सतर्क, पिछले 24 घंटे में लगे 29818 टीके

    नई दिल्ली। Coronavirus in India: राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक टीके के 220.05 करोड़ डोज लग चुके है, जिसमें से 22818 डोज पिछले 24 घंटों में लगाए गए हैं। इनमें 95.12 करोड़ दूसरे डोज और 22.37 प्रिकॉशन डोज शामिल हैं। इसकी जानकारी केंद्र सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने सोमवार को दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    24 घंटे में मिले 196 नए मरीज

    स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 196 नए मामले दर्ज किए गए हैं। देश में रोजाना की पॉजिटिविटी दर 0.56 प्रतिशत और साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर 0.16 प्रतिशत है। भारत में एक्टिव मामले 0.01 प्रतिशत है और वर्तमान में मरीजों की संख्या 3428 है। पिछले 24 घंटे में 190 लोगों ने कोरोना से रिकवर हुए हैं। ऐसे में अब तक कोरोना के खिलाफ जंग जीतने वालों की संख्या बढ़कर 4 करोड़ 41 लाख 43 हजार 179 हो गई है।

    विदेश से भारत आए यात्रियों में लगातार मिल रहे कोरोना के मामले, आज दिल्ली में 4 तो कोलकाता में मिले 2 केस

    स्वास्थ्य मंत्री करेंगे बैठक

    मंत्रालय के अनुसार, अब तक 90.99 करोड़ कोरोना के टेस्ट हो चुके है, जिनमें पिछले 24 घंटे में किए गए 35173 टेस्ट शामिल है। दुनिया में बढ़ती कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए भारत ने भी चेतावनी जारी की है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया आज कोविड-19 की स्थिति को लेकर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) के साथ वर्चुअल मीटिंग करेंगे।

    27 दिसंबर को होगी मॉक ड्रिल

    मंत्रालय के अनुसार, 25 दिसंबर को कोविड के 277 मामले दर्ज किए गए थे। इन सबके बीच दुनिया में बढ़ते कोविड मामलों को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने 27 दिसंबर को पूरे देश में मॉक ड्रिल करने का फैसला किया है ताकि कोविड की चेतावनी जारी की जा सके। ये ड्रिल कोविड मामलों में उछाल आने की स्थिति में आक्सीजन की उपलब्धता और आईसीयू बेड्स की उपलब्धता जांचने के लिए की जाएगी, ताकि आकस्मिक स्थितियों में तैयारी को पुख्ता रखा जा सके।

    ड्रिल विशेषतौर पर आइसोलेशन बेड्स के साथ अस्पतालों की क्षमता, ऑक्सीजन उपलब्धता और आईसीयू बेड्स की उपलब्धता को ध्यान रखते हुए की जाएगी। गौरतलब है कि, 22 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कोविड-19 की स्थितियों का मूल्यांकन करने के लिए उच्च स्तरीय बैठक की थी। इसमें जांचों को बढ़ाने जैसे विषयों पर जोर दिया गया था।

    Coronavirus in India: ब्रिटेन से कोलकाता आई महिला में मिले कोरोना के लक्षण, अस्पताल में किया गया भर्ती

    Coronavirus in India: चीन में कोरोना अटैक के बीच भारत में बढ़े एक्टिव केस, मांडविया आज IMA के साथ करेंगे बैठक