Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Coronavirus in Assam: असम में 3 हज़ार के पार पहुंचा आंकड़ा, 24 घंटों में 152 मरीज हुए ठीक

    By Shashank PandeyEdited By:
    Updated: Thu, 11 Jun 2020 08:57 AM (IST)

    Coronavirus in Assam असम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 152 मरीज ठीक हुए हैं। राज्य में कोरोना वायरस के अब तक 3092 मामले सामने आ चुके हैं। ...और पढ़ें

    Hero Image
    Coronavirus in Assam: असम में 3 हज़ार के पार पहुंचा आंकड़ा, 24 घंटों में 152 मरीज हुए ठीक

    गुवाहाटी, आइएनएस। Coronavirus in Assam, असम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 152 मरीज ठीक हुए हैं। इस दौरान राज्य में कोरोना वायरस के 155 नए मामले सामने आए हैं। इसको मिलाकर असम में कोरोना वायरस के कुल मामले 3 हजार को पार कर चुके हैं। असम के स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि राज्य में कोरोना वायरस के अब तक 3092 मामले सामने आ चुके हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    असम के स्वास्थ्य मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने एक ट्वीट में कहा कि जैसे-जैसे असम में मामले बढ़ रहे हैं, सक्रिय और अधिक सतर्क रहने की जिम्मेदारी और बढ़ रही है। उन्होंने कहा आज राज्य मंत्री पीयूष हजारिका और सांसद विश्वासजी दिमरी के साथ गुवाहाटी में तीन नियंत्रण क्षेत्रों का दौरा किया और मौजूदा स्थिति का जायजा लिया। असम स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग के अनुसार राज्य में अब तक कुल 3,092 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 1,834 सक्रिय मामले हैं।

    जहां स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि राज्य में अब तक वायरस से 16 साल की एक लड़की सहित पांच लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं सरमा ने अपने ट्वीट के साथ एक चार्ट भी संलग्न किया जिसमें कहा गया है कि वायरस में छह लोगों की मौत हो चुकी है।

    एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने फोन पर आईएएनएस को बताया कि 6वें व्यक्ति की मौत के बारे में हमें कोई जानकारी नहीं है। जैसे-जैसे कोविड-19 मामलों की संख्या तेजी से बढ़ रही है, गुवाहाटी शहर के 43 क्षेत्रों को नियंत्रण क्षेत्र के रूप में घोषित किया गया था, जिनमें से 24 क्षेत्रों को अभी भी सील किया गया था।

    असम में कोविड-19 मामलों में वृद्धि देखी गई है, क्योंकि चार मई से पश्चिमी और दक्षिण भारतीय राज्यों से राज्य में लौटने वाले लगभग तीन लाख लोगों के आने से नए मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। असम के अलावा, छह अन्य पूर्वोत्तर राज्यों में एक नियमित अंतराल पर मामले बढ़ रहे हैं।त्रिपुरा में 897 मामले, मणिपुर (311), नागालैंड (128), मिजोरम (93), अरुणाचल प्रदेश (57) और मेघालय (44) शामिल हैं।