Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जुमे की नमाज में दिखा कोरोना वायरस का असर, एक क्लिक में जानें अपने क्षेत्र का हाल

    By Nitin AroraEdited By:
    Updated: Fri, 20 Mar 2020 04:48 PM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित करते हुए देशवासियों से एक हफ्ते तक भीड़भाड़ वाले स्थान से बचकर रहने के लिए कहा था लेकिन जुमे की नमाज के दौरान खूब जुटे लोग।

    जुमे की नमाज में दिखा कोरोना वायरस का असर, एक क्लिक में जानें अपने क्षेत्र का हाल

    नई दिल्ली, एजेंसी। देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इससे लड़ने के लिए सरकार सब जरूरी कदम उठाने का दावा कर रही है। वहीं, लोगों से भी सावधानी बरतने की अपील की जा रही है। जब से कोरोना वायरस का प्रकोप भारत में बढ़ने लगा है, तभी से ही सरकार ने कई चीजों को लेकर एडवाइजरी जारी कर रखी है। इसमें लोगों को इकट्ठा होने से भी मना किया गया है। आज शुक्रवार है और आज के दिन जुमे की नमाज भी पढ़ी जाती है, जहां एडवाइजरी के मुताबिक, आपको भीड़ से बचने की सलाह दी गई है। तो आइए ऐसे में जानते हैं कि देश के अलग-अलग स्थानों पर जुमे की नमाज के दौरान कैसा माहौल रहा...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जुमे की नमाज में कोरोना से निजात के लिए दुआ

    उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में जुमे की नमाज पर कोरोना से निजात के लिए दुआ कराई गई। मंडल के सम्भल जिले में भी ऐसा ही हुआ। वहीं दूसरी ओर अमरोहा जिले और नोगावां सादात में शिया जामा मस्जिद में जुमे की नमाज नहीं हुई| शिया शहर इमाम मौलाना सियादत नकवी ने सुबह ही ऐलान कर दिया था। लोगों से घरों पर ही नमाज अदा करने को कहा गया है। रामपुर जिले में भी सामूहिक रूप से नमाज न पढ़ने पर जोर दिया गया है। उलमा और मौलानाओं की ओर से घरों पर ही इबादत के निर्देश जारी किए गए हैं।

    खुले में पढ़ी गई जुमे की नमाज

    इस वक्त पूरी दुनिया में कोरोना वायरस का गंभीर संकट फैला हुआ है, ऐसे में घरों में रहने के लिए कहा जा रहा है, लेकिन उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में शुक्रवार को कई मस्जिदों में जुमे की नमाज पढ़ी गई। शहर में जुमे की नमाज सैकड़ों लोगों ने एक साथ पढ़ा। जुमे की नमाज के लिए नार्मल, घंटाघर और कलेक्ट्रेट में दोपहर से ही भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी।

    ताजमहल में नहीं होने दी एंट्री

    गुरुवार को प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों से भीड़भाड़ वाले स्थानों से बचकर रहने के लिए कहा था, लेकिन कई जगह उनकी अपील का असर देखने को मिला और कई जगह अपील का असर नहीं हुआ। हालांकि, ताजमहल में नहीं होने दी गई भीड़ इकट्ठा। हर शुक्रवार को ताजमहल में होने वाली जुमा की नमाज में नमाजियों का प्रवेश नहीं होने दिया तो रेलवे स्‍टेशन पर भी सन्‍नाटा सा पसरा दिखा। हांलाकि कमेटी के दस लोगों ने ताजमहल में नजाम अदा की। सड़क पर पसरे सन्‍नाटे को देखकर लग रहा है कि 22 मार्च से पूर्व ही जनता ने स्‍वत: ही कर्फ्यू मान लिया है। बता दें कि पीएम मोदी 22 मार्च को जनता कर्फ्यू के लिए कहा है।

    कश्मीर में नमाज पर दिखा असर

    कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे के मद्देनजर मजहबी संगठनों की अपील का असर शुक्रवार को पूरी वादी में नमाज-ए-जुम्मा पर नजर आया। नमाज-ए-जुम्मा के लिए कुछेक मस्जिदों के दरवाजे ही खुले और उनमें भी नमाजियों की संख्या नाममात्र रही। कई मस्जिद तो नमाज के लिए खोली ही नहीं गई।

    आदेश के बावजूद एकत्रित हुए 800 से ज्यादा लोग

    हरियाणा के सोनीपत में उपायुक्त के आदेश के बावजूद राई क्षेत्र के मस्जिद में 800 से ज्यादा लोगों ने एकत्रित होकर पढ़ी जुम्मे की नमाज। उपायुक्त ने धारा 144 के तहत एक साथ 200 से ज्यादा लोगों के एकत्रित होने पर लगाई है पाबंदी।

    वही, पानीपत जोन के जींद जिले में नमाज के दौरान भीड़ आम दिनों की अपेक्षा काफी कम थी। जींद के नरवाना, सफींदों कस्‍बे में मस्जिदों में करीब सौ से डेढ़ सौ लोग ही पहुंचे।

    हिमाचल का हाल

    हिमाचल प्रदेश में धर्मशाला और मनाली में नमाज अदा नहीं की गई, यहाँ मस्जिदें बंद हैं। इसके अलावा बिलासपुर, चंबा और मंडी जिला के जोगेंद्रनगर की मस्जिदों में नमाज अदा हुई है।

    दिल्ली में हुई जुमे की नमाज़

    पूर्वी दिल्लीः यमुनापार की मस्जिदों में हुई जुमे की नमाज़। मस्जिदों में सिर्फ फर्ज़ नमाज़ ही अदा की गई, बाकी सुन्नति नमाज़ लोगों ने घर पर अदा की। जुमे के ख़ुत्बे में नमाज़ियों को कोरोना वायरस को लेकर जागरूक किया गया। अपील की गई बिना किसी काम के घरों से न निकले खास तौर पर बुजुर्गों को बाहर न जाने दे। बुजुर्गों का विशेष ध्यान दे। इस बीमारी से निजात के लिए खुदा से दुआ मांगी गई। जनता कर्फ्यू को सफल बनाने का आह्वाहन भी किया गया।

    वहीं, जामा मस्जिद में भी लोगों ने पढ़ी जुमे की नमाज। कुछ लोग मास्क लगा कर नमाज पढ़ते भी नजर आए।