Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Coronavirus Gudelines : गृह मंत्रालय ने कहा, 31 मार्च तक जारी रहेंगी कोविड गाइडलाइंस

    By Neel RajputEdited By:
    Updated: Fri, 26 Feb 2021 04:57 PM (IST)

    देश में कुछ महीनों में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी दर्ज की जा रही थी लेकिन बीते दिनों में इनमें फिर से इजाफा देखा गया है जिसका सबसे ज्यादा असर मह ...और पढ़ें

    Hero Image
    पिछले कुछ दिनों में बढ़े संक्रमण के नए मामले

    नई दिल्ली, पीटीआइ। कोरोना वायरस को लेकर केंद्र सरकार काफी सख्त रुख अपना रही है। गृह मंत्रालय ने शुक्रवार को आदेश जारी कर कहा है कि मौजूदा कोविड संबंधी दिशा-निर्देश आगामी 31 मार्च तक जारी रहेंगे। इसके साथ ही गृह मंत्रालय ने राज्य और केंद्र शासित राज्यों को वैक्सीनेशन की रफ्तार बढ़ाने के आदेश भी दिए हैं। बता दें कि देश में कुछ महीनों में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी दर्ज की जा रही थी, लेकिन बीते दिनों में इनमें फिर से इजाफा देखा गया है, जिसका सबसे ज्यादा असर महाराष्ट्र, केरल के अलावा कई राज्यों में नजर आया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंत्रालय की तरफ से कहा गया है कि कंटेनमेंट जोन को सावधानी के साथ सीमांकित किया जाना जारी रखा जाएगा। इन जोन में कंटेनमेंट उपायों का सख्ती से पालन करना होगा। इसके अलावा कोरोना वायरस को लेकर सही व्यवहार को बढ़ावा दिया जा रहा है और नियमों को सख्ती से लागू किया जा रहा है। सरकार का कहना है कि 27 जनवरी 2021 को जारी दिशा-निर्देशों का ध्यान रखा जाना चाहिए।

    मौजूदा दिशा-निर्देशों के मुताबिक, फिलहाल सिनेमा हॉल और थिएटरों में ज्यादा संख्या में लोगों को आने की अनुमति नहीं है, वहीं स्विमिंग पूल को भी सभी के उपयोग की अनुमति दी गई है। कंटेनमेंट जोन और एसओपी के अधीन जोनों को छोड़कर बाकी जगह सभी तरह की गतिविधियों की अनुमति दी गई है।