Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Coronavirus in India: भारत में बढ़े कोरोना के मामले, 24 घंटे में 12 लोगों की मौत; केरल में सबसे ज्यादा एक्टिव मरीज

    Coronavirus in India देश में कोरोना वायरस के मामलों में इजाफा देखने को मिला है। बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के कुल 761 मामले सामने आए हैं। हालांकि सक्रिय मामलों में कमी देखी गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि सक्रिय मामले घटकर अब 4423 रह गए हैं। केरल में सबसे ज्यादा सक्रिय मरीज हैं। केरल में पांच लोगों की जान भी गई है।

    By Jagran News Edited By: Manish Negi Updated: Fri, 05 Jan 2024 03:57 PM (IST)
    Hero Image
    देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़े (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश में कोरोना के मामलों में फिर बढ़ोतरी दर्ज की गई है। बीते 24 घंटे में कोविड संक्रमण के कुल 761 नए मामले सामने आए हैं। इससे पहले कल यानी गुरुवार को महामारी के 760 मामले सामने आए थे। इस दौरान 12 लोगों की संक्रमण से जान भी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी है। मंत्रालय ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि कोरोना के सक्रिय मामलों में कमी आई है। सक्रिय मामले घटकर अब 4,423 रह गए हैं। गुरुवार को देशभर में कुल 4,334 एक्टिव केस थे।

    केरल में सबसे ज्यादा एक्टिव मरीज

    केरल में अभी सबसे ज्यादा एक्टिव मरीज हैं। प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या 1,249 है। कर्नाटक में 1,240, महाराष्ट्र में 914, तमिलनाडु में 190 और छत्तीसगढ़ व आंध्र प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या 128 है। जानकारी के मुताबिक, केरल में बीते 24 घंटे में कोरोना से पांच लोगों की जान गई है। कर्नाटक में चार, महाराष्ट्र में दो और यूपी में एक शख्स की जान गई है।

    ये भी पढ़ें:

    कोविड-19 बढ़ा सकता है Schizophrenia का खतरा, ताजा स्टडी में सामने आया कोरोना और मेंटल हेल्थ का कनेक्शन