Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देश में 4 हजार से ज्यादा हुए कोरोना के मामले, 24 घंटे में पांच लोगों की मौत; जानिए आपके राज्य में कितने केस

    Updated: Tue, 03 Jun 2025 09:30 AM (IST)

    देश में कोरोना के मामले फिर बढ़ रहे हैं। देश में कोरोना के 4000 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं और 5 लोगों की मौत हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कोरोना के 4026 एक्टिव केस हैं जिनमें सबसे ज्यादा मामले केरल महाराष्ट्र गुजरात और दिल्ली में हैं। देश में 4 हजार से ज्यादा हुए कोरोना के मामले चिंता का विषय है।

    Hero Image
    कोरोना वायरस पर लेटेस्ट अपडेट। फाइल फोटो

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कोरोना वायरस ने एक बार फिर देश में दस्तक दे दी है। देश के कई राज्यों में कोरोना के केस तेजी से बढ़ रहे हैं, वहीं पिछले 24 घंटों में कोरोना के कारण 5 लोगों की जान चली गई। देश में कोरोना के मामले 4,000 के आंकड़े को भी पार कर चुके हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोरोना के एक्टिव केस

    स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, वर्तमान में कोरोना के कुल 4026 एक्टिव केस हैं। इनमें सबसे ज्यादा मामले केरल (1416) में देखने को मिल रहे हैं। इसके अलावा दूसरे नंबर पर महाराष्ट्र (494) और तीसरे नंबर पर गुजरात (397) में कोरोना के एक्टिव केस मौजूद हैं। वहीं 393 एक्टिव मामलों के साथ देश की राजधानी दिल्ली चौथे नंबर पर है।

    यह भी पढ़ें- सिक्किम में बाढ़ से तबाही, 1600 से ज्यादा पर्यटक निकाले गए, 6 जवान अभी भी लापता; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

    दिल्ली में कम हुए मामले

    पिछले 24 घंटे की बात करें तो राजधानी दिल्ली में कोरोना के एक्टिव केसों गिरावट देखने को मिली है। दिल्ली में कोविड के 90 एक्टिव केस कम हुए हैं। वहीं गुजरात में सबसे ज्यादा (59) एक्टिव केस मिले हैं।

    5 लोगों की गई जान

    कोरोना वायरस से अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है। केरल में 1, महाराष्ट्र में 2, तमिलनाडु में 1 और पश्चिम बंगाल में 1 की मौत की खबर सामने आई है।

    यह भी पढ़ें- तेलंगाना में IAS अधिकारी ने छात्रों को दिया टॉयलेट साफ करने का निर्देश, SC आयोग ने भेजा नोटिस