Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोरोना वायरस: चीन से 400 भारतीयों को लेकर आज लौटेगा एयर इंडिया का बोइंग विमान

    By Bhupendra SinghEdited By:
    Updated: Sat, 01 Feb 2020 02:55 AM (IST)

    तेजी से फैलते कोरोना वायरस को देखते हुए भारत ने मास्क और उससे बचाव के अन्य कपड़ों के निर्यात पर रोक लगा दी है।

    कोरोना वायरस: चीन से 400 भारतीयों को लेकर आज लौटेगा एयर इंडिया का बोइंग विमान

    नई दिल्ली, एजेंसियां। कोरोना वायरस की चपेट में आए चीन के हुबेई प्रांत की राजधानी वुहान से भारतीय नागरिकों को वापस लाने के लिए एयर इंडिया के 423 सीटर बोइंग 747 विमान को भेजा गया है। लगभग 400 भारतीयों को लेकर यह जंबो विमान शनिवार को वापस भी आ जाएगा। विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने अपने चीनी समकक्ष वांग यी से फोन पर बात की और भारतीयों की वापस में सहयोग के लिए उनका आभार जताया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली एयरपोर्ट से यह विमान दोपहर एक बजकर 20 मिनट पर उड़ा। पहले इसे साढ़े बारह बजे ही उड़ना था, लेकिन कुछ औपचारिकताओं के पूरा नहीं होने से उड़ान में देरी हो गई। इस विमान के रवाना होने के बाद एयर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा कि वुहान से और भारतीय नागरिकों को लाने के लिए शनिवार को भी एक विमान भेजा जा सकता है।

    विमान में डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ भी है, जरूरी दवाइयां, मास्क भी रखे गए हैं

    शुक्रवार को भेजे गए विमान के बारे में प्रवक्ता ने बताया कि इसमें राम मनोहर लोहिया अस्पताल के पांच डॉक्टर और एक पैरामेडिकल स्टाफ भी है। इसके अलावा विमान में जरूरी दवाइयां, मास्क, ओवरकोट, डिब्बा बंद भोजन के पैकेट भी रखे गए हैं। इस विमान में इंजीनियरों और सुरक्षाकर्मियों की टीमें भी हैं। इस पूरे बचाव अभियान का नेतृत्व एयर इंडिया के निदेशक (ऑपरेशन) कैप्टन अमिताभ सिंह कर रहे हैं। विमान में चालक दल के पांच और 15 केबिन क्रू के सदस्य हैं।

    संक्रमण से बचाने के लिए पर्याप्त उपाय किए गए

    एयर इंडिया के चेरयमैन अश्विनी लोहानी ने कहा कि विमान में किसी तरह की सर्विस नहीं प्रदान की जाएगी। खाने के पैकेट सभी सीट के पॉकेट में रख दिए जाएंगे। केबिन क्रू और यात्रियों के बीच किसी तरह की बातचीत भी नहीं होगी। चालक दल और अन्य सदस्यों को संक्रमण से बचाने के लिए भी पर्याप्त उपाय किए गए हैं। यह विमान वुहान एयरपोर्ट पर मुश्किल से दो से तीन घंटे ही रहेगा।

    चीन से वापस आना चाहते हैं गुजरात के 215 छात्र

    वुहान से गुजरात के 215 से ज्यादा लोग भी आना चाहते हैं। इनमें से ज्यादा छात्र हैं। गुजरात सरकार ने इनके बारे में विदेश मंत्रालय और बीजिंग में भारतीय दूतावास को जानकारी दे दी है। वहीं, अधिकारियों ने बताया कि गुजरात में कोरोना वायरस का कोई मामला सामने नहीं आया है।

    पीडि़ता की हालत में सुधार

    कोरोना वायरस से पीडि़त केरल की छात्रा को त्रिशूर में सरकारी अस्पताल से मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। यह छात्रा वुहान विश्वविद्यालय में मेडिकल की पढ़ाई कर रही थी और हाल में अपने घर आई थी। राज्य की स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा ने कहा कि मरीज की हालत सुधर रही है। शुक्रवार को फिर उसके खून का सैंपल जांच के लिए पुणे स्थित राष्ट्रीय विणाणु विज्ञान संस्थान भेजा गया है। अगर नतीजा निगेटिव आता है तो संक्रमण को पूरी तरह से खत्म किया जा सकता है।

    शादी समारोह टालने की नसीहत

    केरल सरकार ने उन परिवारों से शादी समारोह जैसे आयोजन टालने को कहा है, जिनका कोई सदस्य चीन से लौटा है। दरअसल, चीन से लौटे लोगों को उनके घरों में ही निगरानी में रखा गया है। राज्य की स्वास्थ्य मंत्री शैलजा ने लोगों को समारोह टालने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि इस तरह के समारोह में ज्यादा लोग आते हैं, ऐसे में संक्रमण फैलने का खतरा हो सकता है।

    भारत ने मास्क के निर्यात पर रोक लगाई

    तेजी से फैलते कोरोना वायरस को देखते हुए भारत ने मास्क और उससे बचाव के अन्य कपड़ों के निर्यात पर रोक लगा दी है। देश में कोरोना वायरस से संक्रमित एक मामला सामने आया है, जबकि कई लोगों को निगरानी में रखा गया है।

    comedy show banner
    comedy show banner