Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Corona Updates: देश में कोरोना की रफ्तार हुई और तेज, 24 घंटे में आए लगभग 17 हजार नए मामले

    Coronavirus Updates देश में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। बीते 24 घंटे में देशभर में कोरोना के लगभग 17 हजार नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक इस दौरान 220 मरीजों की मौत भी हुई है।

    By Manish NegiEdited By: Updated: Fri, 31 Dec 2021 11:17 AM (IST)
    Hero Image
    कोरोना के मामलों में बड़ा उछाल (फाइल फोटो)

    नई दिल्ली, जेएनएन। देश में ओमिक्रोन के बढ़ते मामलों के बीच अब कोरोना संक्रमण की स्पीड भी तेज हो गई है। देशभर में बीते 24 घंटे में कोरोना के 16 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। कोराना के बढ़ती स्पीड ने सरकार और लोगों की टेंशन बढ़ा दी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, कोविड की वजह से इस दौरान 220 लोगों की मौत भी हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंत्रालय के मुताबिक, बीते 24 घंटे में कोरोना के 16,764 नए मामले सामने आए हैं। साथ ही 7,585 मरीज ठीक भी हुए हैं। देश में अब एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 91,361 हो गई है। वहीं, रिकवरी रेट अब 98.36 फीसद हो गया है। देश में कोरोना से अब तक 4 लाख 81 हजार से ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैं।

    दिल्ली में 1313 नए मरीज

    देश की राजधानी दिल्ली में गुरुवार को कोरोना के 1313 नए मरीज मिले हैं। इसके साथ ही राजधानी में पाजिटिविटी रेट 1.73 फीसद हो गया है। गुरुवार को 423 लोग रिकवर भी हुए हैं।

    कितना हुआ वैक्सीनेशन?

    इसी बीच देश में वैक्सीनेशन का काम तेजी से किया जा रहा है। बीते 24 घंटे में वैक्सीन की 66 लाख से ज्यादा खुराक दी जा चुकी है। देशभर में कोरोना वैक्सीन की अब तक 144.60 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी है। कोविन वेबसाइट के मुताबिक, देश में 60 करोड़ से ज्यादा लोगों का पूर्ण टीकाकरण हो गया है। 84.50 करोड़ वैक्सीन की पहली खुराक जबकि 60 करोड़ से ज्यादा दूसरी खुराक दी जा चुकी है। यूपी में सबसे ज्यादा 20 करोड़ से ज्यादा खुराक दी गई है।