नई दिल्ली, एएनआइ। देश में कोरोना के हाहाकार के बीच आज एक राहत भरी खबर सामने आई है। देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 2,58,089 नए मामले सामने आए हैं जो कि कल से 13,113 कम हैं। इसके साथ ही कोरोना से ठीक होने वाले लोगों में भी इजाफा हुआ है। केंद्रीय स्वास्थय मंत्रालय से मिली जानकारी के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटे में 1,51,740 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं और 385 लोगों की मौत हुई है। तीसरी लहर में यह पहली दफा है जब कोरोना केसों में 24 घंटों में इतनी कमी देखने को मिली है। अब कोरोना के कुल एक्टिव केसों की संख्या 16,56,341 हो गई है। कोरोना से ठीक होने वालों की बात करें तो यह आंकड़ा 3,52,37,461 पर पहुंच गया है। देशभर में कुल मौतें अब 4,86,451 हो गई है।
भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 2,58,089 नए मामले आए और 1,51,740 रिकवरी हुईं। और 385 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। #COVID19
सक्रिय मामले: 16,56,341
कुल रिकवरी: 3,52,37,461
कुल मौतें: 4,86,451
कुल वैक्सीनेशन: 1,57,20,41,825
ओमिक्रोन के कुल मामले: 8,209 pic.twitter.com/4JnpOTbtFb
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 17, 2022
ओमिक्रोन केसों में तेजी जारी
दूसरी ओर अब ओमिक्रोन के मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। देश में ओमिक्रान के कुल मामले 8,209 हो गए हैं। वहीं रविवार तक इसके कुल 7,743 मामले थे।
Statewise status of Omicron Variant
- Prasar Bharati News Services (@pbns_india) 17 Jan 2022
कुल वैक्सीनेशन डोज की संख्या अब 157 करोड़ के पार
देश में कुल वैक्सीनेशन डोज की संख्या 1,57,20,41,825 पहुंच गई है। बता दें कि कल ही कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण अभियान का एक साल पूरा हुआ है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने देशवासियों को बधाई दी थी। एक साल में देश की 93 प्रतिशत वयस्क आबादी को टीके की पहली डोज लगाई जा चुकी है जबकि 69.8 प्रतिशत से अधिक का पूर्ण टीकाकरण किया जा चुका है।
a