Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Corona Cases In India: चेन्नई में कोरोना ने बढ़ाई टेंशन, दुबई से आए दो लोग मिले पॉजिटिव

    By AgencyEdited By: Babli Kumari
    Updated: Wed, 28 Dec 2022 12:08 PM (IST)

    Corona Cases In India कोरोना ने एक बार फिर टेंशन बढ़ा दी है। चेन्नई हवाई अड्डे पर टेस्टिंग बढ़ाए जाने के बाद संक्रमित लोग ट्रेस होने लगे हैं। चेन्नई हवाई अड्डे पर हुए टेस्ट में दो व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

    Hero Image
    दुबई से आए दो लोग मिले पॉजिटिव

    चेन्नई, एजेंसी। दुबई से आए दो यात्रियों ने आज चेन्नई हवाई अड्डे पर सकारात्मक परीक्षण किया। दोनों यात्री पुदुकोट्टई जिले के अलंगुडी के रहने वाले हैं। उनके परीक्षण के नमूने राज्य सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रयोगशाला  तमिलनाडु स्वास्थ्य विभाग को भेजे गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि भारत में पिछले 24 घंटों में बुधवार को कुल 188 नए मामले सामने आए, जबकि पिछले दिन यानि मंगलवार को 157 नए मामले सामने आए थे। हालांकि, इस अवधि में कोविड से संबंधित किसी भी मौत की सूचना नहीं मिली है। देश में सक्रिय मामलों की संख्या 3,468 है, जो देश के कुल सकारात्मक मामलों का 0.01 प्रतिशत है।

    देश की साप्ताहिक सकारात्मक दर वर्तमान में 0.18 प्रतिशत है, जबकि दैनिक सकारात्मक दर 0.14 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटों में 141 रोगियों के ठीक होने से कुल संख्या 4,41,43,483 हो गई।