Corona Cases in India: तेजी से पैर पसार रहा कोरोना, 3700 के पार पहुंचे एक्टिव केस; अब तक 28 लोगों की मौत
देश में कोरोना के मामले बढ़कर 3758 हो गए हैं और जनवरी से लेकर अब तक कुल 28 लोगों की मौत हुई है। बीते 48 घंटों में देश में कोरोना के 1000 से ज्यादा मामले सामने आए हैं। केरल में सबसे ज्यादा 1400 नए केस मिले हैं। मिजोरम में सात महीने के बाद कोविड पॉजिटिव मरीज मिले हैं।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश में लगातार कोरोना के केस बढ़ते जा रहे हैं, इस बीच एक्टिव केसों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है और मामला 3700 के पार चला गया है और कुल केस 3758 हो गए हैं। देश में केरल में सबसे ज्यादा 1400 मामले हैं।
48 घंटों में मिले 1000 से ज्यादा मामले
केरल के बाद महाराष्ट्र में 485 और दिल्ली में 436 एक्टिव केस हैं। बीते 48 घंटों में 1000 से ज्यादा नए केस सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, जनवरी से लेकर अभी तक कुल 28 लोगों की मौत हुई है।
शनिवार को बेंगलुरु में 63 साल के व्यक्ति की मौत हुई है। इस मरीज को दोनों वैक्सीन के साथ-साथ बूस्टर डोज भी लगी थी। दिल्ली में भी 60 साल के एक बुजुर्ग की भी मौत हुई है। केरल और महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 7-7 लोगों की मौत हुई है।
कर्नाटक सरकार की एडवाइजरी
कर्नाटक सरकार ने शनिवार को एडवाइजरी जारी कर लोगों से भीड़-भाड़ वाली जगहों से दूर रहने और मास्क लगाने की अपील की है। इसके साथ ही, बुखार, खांसी और सीने में दर्द या सांस लेने में दिक्कत होने पर तुरंत जांच कराने के निर्देश दिए हैं।
मिजोरम में 7 महीने बाद मिला कोरोना मरीज
मिजोरम में सात महीने के बाद कोविड का पहला मामला मिला है। शुक्रवार को 2 लोगों में कोविड की पुष्टि हुई थी। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि राज्य में इस तरह का आखिरी मामला सात महीने पहले आया था।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी के अनुसार, कोविड पॉजिटिव मिले मरीजों का इलाज आइजोल के पास फल्कोन में जोरम मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (ZMCH) में चल रहा है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के इंटीग्रेटेड रोग निगरानी कार्यक्रम (IDSP) ने लोगों से न घबराने की बात कही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।