Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Covid-19: देश में कोरोना के मामले 3000 पार, महाराष्ट्र-केरल में सबसे ज्यादा मरीज; दिल्ली-यूपी भी नहीं पीछे

    Updated: Sun, 01 Jun 2025 07:13 AM (IST)

    देश के कई राज्यों में कोरोना वायरस तेजी से पांव पसार रहा है। शनिवार को कोरोना के मामलों की संख्या 3000 के पार हो गई और बढ़कर 3395 हो गई जिसमें केरल में सबसे ज्यादा 1336 मामले हैं उसके बाद महाराष्ट्र और दिल्ली का नंबर आता है। पिछले 24 घंटों में देश में चार मौतें हुई हैं जिनमें से एक दिल्ली केरल कर्नाटक और उत्तर प्रदेश में हुई है।

    Hero Image
    शनिवार को कोरोना के मामलों की संख्या 3,000 के पार हो गई (फोटो- पीटीआई)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Coronavirus Update: देशभर में एक बार फिर कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी शुरू हो गई है। पिछले सात दिनों में कोविड के करीब 2000 मामले सामने आए हैं और अब ये संख्या बढ़कर 3000 पार कर गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केरल में सबसे ज्यादा 1,336 मामले

    केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक शनिवार को कोरोना के मामलों की संख्या 3,000 के पार हो गई और बढ़कर 3,395 हो गई, जिसमें केरल में सबसे ज्यादा 1,336 मामले हैं, उसके बाद महाराष्ट्र और दिल्ली का नंबर आता है। यह संभवतः दो साल से ज्यादा समय में पहली बार है जब भारत में कोविड के सक्रिय मामलों की संख्या 3,000 के पार पहुंची है।

    महाराष्ट्र में 467 मामले दर्ज किए, दिल्ली में 375

    शनिवार को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में देश में चार मौतें हुई हैं, जिनमें से एक दिल्ली, केरल, कर्नाटक और उत्तर प्रदेश में हुई है। महाराष्ट्र में 467 मामले दर्ज किए गए हैं, दिल्ली में 375, गुजरात में 265, कर्नाटक में 234, पश्चिम बंगाल में 205, तमिलनाडु में 185 और उत्तर प्रदेश में 117 मामले हैं।

    भारत में कोविड के मामलों में वृद्धि

    22 मई को देश में 257 सक्रिय मामले थे। 26 मई तक यह आंकड़ा 1,010 हो गया और शनिवार को 3,395 पर पहुंच गया। आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 685 नए मामले सामने आए हैं और चार लोगों की मौत हुई है।

    कोविड-19 मामलों पर नजर रखने वाले वर्ल्डोमीटर इंडेक्स के अनुसार, देश में पिछली बार 3,000 सक्रिय मामलों का आंकड़ा 1 अप्रैल, 2023 को पार हुआ था, जब केस लोड 3,084 था।

    'किसी भी स्थिति से निपटने के लिए केंद्र तैयार'

    बता दें कि शुक्रवार को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं आयुष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) प्रतापराव जाधव ने कहा कि केंद्र किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए पूरी तरीके से तैयार है। उन्होंने एक समचार एजेंसी से बात करते हुए बताया कि हमारा केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग और आयु। मंत्रालय पूरी तरीके से सतर्क है। उन्होंने आश्वासन दिया कि हर परिस्थिति पर नजर रखी जा रही है।

    यह भी पढ़ें- चीन में मिले नए कोरोनावायरस ने बढ़ाई वैज्ञानिकों की चिंता, क्या बनेगा Covid-19 की तरह महामारी की वजह?

    comedy show banner
    comedy show banner