Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Corona Cases in India: देश में एक बार फिर डरा रहा है कोरोना, पिछले 24 घंटे में आए 43 नए मामले

    By AgencyEdited By: Babli Kumari
    Updated: Sun, 08 Oct 2023 03:25 PM (IST)

    Corona Cases in India भारत में कोरोना वायरस (COVID 19) एक बार फिर डरा रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में देश ...और पढ़ें

    Hero Image
    देश में पिछले 24 घंटे में आए 43 नए कोविड मामले (प्रतीकात्मक फोटो)

    पीटीआई, नई दिल्ली। भारत में वैश्विक महामारी कोरोना (Covid 19 Cases) के मामले पिछले एक साल से शांत है। लेकिन पिछले कुछ दिनों से एकबार फिर कोरोना के मामले सामने आने लगे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के रविवार को अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के 43 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, सक्रिय मामले 369 दर्ज किए गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुबह 8 बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार, मरने वालों की संख्या 5,32,034 हो गई है। देश में कोविड मामलों की संख्या 4.49 करोड़ (4,49,99,328) है।

    स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, बीमारी से ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,44,66,925 हो गई है और राष्ट्रीय रिकवरी दर 98.81 प्रतिशत है।

    यह भी पढ़ें- Sikkim Flash Flood: सिक्किम में राहत और बचाव कार्य हुआ तेज, ITBP ने 56 को बचाया; 81 लोग अभी भी लापता

    मामले की मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत है। मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, देश में अब तक 220.67 करोड़ कोविड वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी हैं।

    कोरोना वायरस की शुरुआत चीन से हुई 

    आपको मालूम हो कि 2019 के दिसंबर से भारत समेत सभी देशों में कोरोना महामारी फैलने लगी थी। चीन से शुरू हुआ कोरोना वायरस लगभग पूरी दुनिया में फैल चुका है। साल 2020 और 2021 के दौरान भारत समेत कई देशों में कोरोना संक्रमण और इससे होने वाली मौतों का आंकड़ा बढ़ता गया। इसे देखते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन कोरोना वायरस को वैश्विक महामारी घोषित कर चुका है।

    यह भी पढ़ें- Sikkim Floods: सिक्किम में आए 'जल प्रलय' में असम के जवान की मौत, CM हिमंत बिस्वा सरमा ने की पुष्टि