Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    सनातन पर सिद्दरमैया की टिप्पणी के बाद हंगामा, भाजपा ने बोला हमला; डीके शिवकुमार ने झाड़ा पल्ला

    Updated: Sun, 19 Oct 2025 07:51 PM (IST)

    कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दरमैया के सनातन धर्म पर दिए गए बयान से विवाद खड़ा हो गया है। भाजपा ने उन्हें हिंदुत्व विरोधी बताते हुए हमला बोला है। सिद्दरमैया ने लोगों को सनातनियों से दूर रहने की सलाह दी थी। उन्होंने सीजेआई पर जूता फेंकने की घटना का भी जिक्र किया। भाजपा ने इसे भ्रष्टाचार से ध्यान भटकाने की कोशिश बताया, जबकि डीके शिवकुमार ने खुद को इस टिप्पणी से अलग कर लिया है।

    Hero Image

    लोगों को सनातनियों से दूर रहने की हिदायत दे दी थी (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दरमैया के सनातन पर की गई टिप्पणी को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। भाजपा ने सिद्दरमैया पर जमकर हमला बोला है और उन पर हिंदुत्व के खिलाफ होने का आरोप लगाया है। सिद्दरमैया ने अपने एक संबोधन के दौरान लोगों को सनातनियों से दूर रहने की हिदायत दे दी थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिद्दरमैया मैसूर विश्वविद्यालय के रजत जयंती समारोह में पहुंचे थे। यहां ज्ञान दर्शन भवन का लोकार्पण करने के बाद उन्होंने कहा था, 'अपनी संगति सही रखें। समाज के लिए खड़े लोगों के साथ जुड़ें, न कि सामाजिक परिवर्तन का विरोध करने वालों या सनातनी लोगों के साथ।'

    भाजपा ने किया पलटवार

    सिद्दरमैया ने सीजेआई बीआर गवई पर जूता फेंके जाने की घटना का जिक्र करते हुए कहा था, 'एक सनातनी ने भारत के चीफ जस्टिस पर जूता फेंका था। यह दर्शाता है कि सनातनी और रुढ़िवादी तत्व अभी भी मौजूद हैं।'

    सिद्दरमैया ने आगे कहा, 'संविधान का विरोध किसने किया? मनुवादियों ने किया, गोलवलकर ने किया, सावरकर ने किया। अब भी वे इसका विरोध कर रहे हैं। क्या हमें उनसे सावधान नहीं रहना चाहिए।' भाजपा ने इसे लेकर सिद्दरमैया पर पलटवार किया है। भाजपा ने कहा कि सिद्दरमैया अपने खिलाफ लगे भ्रष्टाचार के आरोपों से ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहे हैं।

    दक्षिणपंथी नेता विनोद बंसल ने कहा, 'कर्नाटक के मुख्यमंत्री के माता-पिता के नाम में राम है, उनकी पत्नी के नाम में पार्वती है और वह खुद को सिद्दरमैया कहते हैं। लेकिन लोगों को सनातनियों से दूर रहने की सलाह देते हैं।' वहीं डीके शिवकुमार ने खुद को सिद्दरमैया की टिप्पणी से अलग कर लिया है।