Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत लाने की ख़बरों के बीच जाकिर नाइक बोला- तब तक नहीं आऊंगा जब तक ...

    विवादित इस्लामिक प्रचारक जाकिर नाइक ने अपने फिलहाल भारत लाए जाने की ख़बरों का खंडन किया है और साथ ही ये भी बताया कि कब भारत लौटेगा।

    By Vikas JangraEdited By: Updated: Thu, 05 Jul 2018 05:15 AM (IST)
    भारत लाने की ख़बरों के बीच जाकिर नाइक बोला- तब तक नहीं आऊंगा जब तक ...

    मुंबई [प्रेट्र]। विवादित इस्लामिक धर्मगुरु जाकिर नाइक ने अपने भारत आने की ख़बरों का खंडन किया है। जाकिर ने कहा कि वह तब तक भारत नहीं लौटेगा जब तक उसे ये महसूस नहीं हो जाता कि वह सुरक्षित है।

    बता दें कि विदेश में रह रहे जाकिर नाइक पर धार्मिक उन्माद फैलाने और भड़काऊ भाषण देने सहित मनी लॉन्ड्रिंग के भी आरोप हैं। जाकिर ने अपने बयान में कहा- 'मेरे भारत आने की खबर पूरी तरह गलत और आधारहीन है। मेरा भारत आने का कोई योजना नहीं है। जबतक मुझे भरोसा नहीं हो जाता कि अभियोजन सही तरीके से होगा। जब मुझे लगेगा कि सरकार निष्पक्ष है तब मैं अपने देश लौट आऊंगा।' 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जाकिर ने आगे कहा कि वह अपनी मातृभूमि पर जरूर लौटेगा जब उसे लगेगा कि सरकार निष्पक्ष है। बता दें कि जाकिर नाइक के खिलाफ पहला केस राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) ने साल 2016 में दर्ज किया था। जाकिर पर दो धार्मिक समुदायों के बीच वैमनस्यता फैलाने के आरोप में आतंकरोधी कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है।

    मामला दर्ज होने के बाद से ही जाकिर नाइक फरार है। एनआइए और मुंबई पुलिस ने जाकिर को पकड़ने के लिए कई जगहों पर छापेमारी भी की। इसके अलावा जाकिर नाइक की संस्था पर भी सरकार ने प्रतिबंध लगा दिया है।