Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    India Covid-19 Update: कोरोना के सक्रिय मामलों में आ रही लगातार कमी, 25 हजार से घटकर हुए 22,742

    By AgencyEdited By: Babli Kumari
    Updated: Tue, 09 May 2023 10:08 AM (IST)

    Coronavirus Update Today सरकारी आंकड़ों में कहा गया है कि शुक्रवार को 11 मौतों के साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 531707 हो गई है। वहीं मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत जबकि रिकवरी दर 98.76 प्रतिशत दर्ज की गई।

    Hero Image
    कोविड के सक्रिय मामलों में आ रही लगातार कमी (फाइल फोटो)

    नई दिल्ली, एजेंसी। भारत में सक्रिय और नए मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार मंगलवार को बीते 24 घंटे में 1,331 नए मामले सामने आए। जबकि यह आंकड़ा सोमवार को 1,839 था। वहीं सक्रिय मामलों की संख्या 25 हजार से घटकर 22 हजार रह गई हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में हुआ इजाफा

    महामारी से ठीक होने वालों की संख्या में इजाफा हुआ है। 4,44,18,351 लोगों ने कोरोना महामारी से जंग जीत ली है। सरकारी आंकड़ों में कहा गया है कि 11 मौतों के साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,31,707 हो गई है। वहीं, मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत, जबकि रिकवरी दर 98.76 प्रतिशत दर्ज की गई। साथ ही सक्रिय मामलों की संख्या 25,178 से घटकर 22,742 रह गई है।

    220 करोड़ टीके लगाए गए

    कोरोना मामले की कुल संख्या 4.49 करोड़ यानी 4,49,72,800 दर्ज की गई है। मंत्रालय ने कहा कि सक्रिय मामले अब कुल संक्रमणों का मात्र 0.06 प्रतिशत रह गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत देश में अब तक कोविड टीके की 220.66 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं।