Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    KNPP के यूनिट 5 के लिए निर्माण कार्य की हुई शुरुआत: रूसी कंपनी

    By Monika MinalEdited By:
    Updated: Tue, 29 Jun 2021 03:16 PM (IST)

    कुडनकुलम न्यूक्लियर पावर प्लांट (KNPP) के यूनिट 5 के लिए निर्माण कार्य की शुरुआत मंगलवार से हो गई। यह जानकारी रूस की कंपनी रोसाटम (Rosatom) ने दी और बताया कि रिएक्टर के निर्माण के क्रम में फाउंडेशन प्लेट पर पहला कंक्रीट डाला गया।

    Hero Image
    KNPP के यूनिट 5 के लिए निर्माण कार्य की हुई शुरुआत: रूसी कंपनी

    नई दिल्ली, प्रेट्र। कुडनकुलम न्यूक्लियर पावर प्लांट (KNPP) के यूनिट 5 के लिए निर्माण कार्य की शुरुआत मंगलवार से हो गई। यह जानकारी रूस की कंपनी रोसाटम (Rosatom) ने दी और बताया कि रिएक्टर के निर्माण के क्रम में फाउंडेशन प्लेट पर पहला कंक्रीट डाला गया। न्यूक्लियर प्लांट के निर्माण के क्रम में यह अहम विकास है। '29 जून को आधिकारिक समारोह का आयोजन किया गया जिसमें कुडनकुलम NPP यूनिट 5 के फाउंडेशन प्लेट पर पहली बार कंक्रीट डालने का काम किया गया।'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रूसी कंपनी ने बताया कि सबसे पहले रिएक्टर भवन का निर्माण किया जाएगा। सरकार द्वारा संचालित रूसी कंपनी ने जानकारी दी कि मौजूदा कोविड-19 महामारी के कारण लागू प्रतिबंधों के कारण यह समारोह वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए से आयोजित किया गया।

    रूसी कंपनी रोसाटम इस रिएक्टर का निर्माण कर रही है। 10 अप्रैल 2014 को भारत और रूस के बीच एक समझौता (General Framework Agreement,GFA) किया गया था जो यूनिट 3 और 4 के निर्माण के लिए हुआ था। उसके बाद दोनों देशों के बीच कुडनकुलम एनपीपी यूनिट पांच और यूनिट छह के निर्माण पर बातचीत शुरू हुई और बाद में इस संबंध में समझौता हुआ। इन इकाइयों का निर्माण उसी डिजाइन के अनुरूप किया जाएगा जो यूनिट तीन और यूनिट चार के लिए तय किया गया था।

    कंपनी ने कहा कि कई वर्षों से, कुडनकुलम एनपीपी निर्माण परियोजना रूस और भारत के घनिष्ठ सहयोग का प्रतीक रही है। इस पावर प्लांट की यूनिट एक और यूनिट दो पहले ही चालू हो गई है और यूनिट तीन तथा यूनिट चार के लिए काम चल रहा है।

    रूसी इंटरप्राइजेज पहले ही उन उपकरणों का निर्माण कर रहा है जो पहली प्राथमिकता के लिए जरूरी होगा। इस क्रम में रिएक्टर सुविधाओं और यूनिट 5 के लिए टर्बाइन हॉल के लिए उपकरणों की आवश्यकता होगी।