Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'समाजवाद और धर्मनिरपेक्ष' पर अधीर रंजन ने सरकार को घेरा, बीजेपी बोली- संविधान की असली कॉपी ही दी गई

    By AgencyEdited By: Abhinav Atrey
    Updated: Wed, 20 Sep 2023 10:56 AM (IST)

    अधीर रंजन चौधरी ने कहा संविधान की जो नई प्रतियां 19 सितंबर को हमें दी गईं उसकी प्रस्तावना में ‘समाजवादी और धर्मनिरपेक्ष’ शब्द नहीं है। हम जानते हैं कि यह शब्द साल 1976 में एक संशोधन के बाद जोड़े गए थे लेकिन अगर आज कोई हमें संविधान देता है और उसमें ये शब्द नहीं हैं तो यह चिंता का विषय है।

    Hero Image
    'हमें दी गई संविधान की प्रतियों में समाजवादी और धर्मनिरपेक्ष शब्द नहीं' (फाइल फोटो)

    नई दिल्ली, एएनआई। लोकसभा में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने बुधवार (20 सितंबर) को दावा किया कि नए संसद भवन में जाने से पहले सांसदों को संविधान की जो नई प्रतियां सौंपी गईं, उनकी प्रस्तावना में 'समाजवादी और धर्मनिरपेक्ष' शब्द नहीं था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अधीर रंजन चौधरी ने समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा, "संविधान की जो नई प्रतियां 19 सितंबर को हमें दी गईं, उसकी प्रस्तावना में ‘समाजवादी और धर्मनिरपेक्ष’ शब्द नहीं है। यह प्रतियां हम अपने हाथों में लेकर नए संसद भवन में दाखिल हुए। हम जानते हैं कि यह शब्द साल 1976 में एक संशोधन के बाद जोड़े गए थे, लेकिन अगर आज कोई हमें संविधान देता है और उसमें ये शब्द नहीं हैं, तो यह चिंता का विषय है।"

    मुझे इस मुद्दे को उठाने का मौका नहीं मिला- चौधरी

    उन्होंने कहा, "सरकार की मंशा संदिग्ध है। यह बड़ी चतुराई से किया गया है। यह मेरे लिए चिंता का विषय है। मैंने इस मुद्दे को उठाने की कोशिश की लेकिन मुझे इस मुद्दे को उठाने का मौका नहीं मिला।" बता दें कि तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा लगाए गए आपातकाल के दौरान 1976 में संविधान के 42वें संशोधन के हिस्से के रूप में 'समाजवादी' और 'धर्मनिरपेक्ष' शब्द प्रस्तावना में जोड़े गए थे।

    संसदीय कार्य राज्य मंत्री ने दिया जवाब

    संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने अधीर रंजन चौधरी के बयान पर कहा, "जब संविधान का मसौदा तैयार किया गया था, तो यह ऐसा था। बाद में एक संशोधन किया गया था। यह (जो सांसदों को दी गई है) मूल प्रति है। हमारे प्रवक्ता ने इसका जवाब दिया है।"

    इंडिया और भारत में कोई अंतर नहीं है- अधीर रंजन

    पुराने संसद भवन में विशेष सत्र का दूसरा दिन बुलाया गया, जो इस भवन में चर्चा का आखिरी दिन था। इसके बाद आगे की कार्रवाई नए संसद भवन में की गई। पुराने संसद को अब 'संविधान सदन' के नाम से जाना जाएगा। वहीं, सरकार ने नए संसद भवन को 'भारत का संसद भवन' नाम दिया है।

    अधीर चौधरी ने 'भारत के राष्ट्रपति' के नाम पर भेजे गए जी20 रात्रिभोज के निमंत्रण पर उपजे विवाद का जिक्र करते हुए कहा था कि 'इंडिया' और 'भारत' में कोई अंतर नहीं है। चौधरी ने कहा, "यह संविधान हमारे लिए गीता, कुरान और बाइबिल से कम नहीं है। अनुच्छेद 1 कहता है, "इंडिया, जो भारत है, राज्यों का एक संघ होगा..." इसका मतलब है कि भारत और इंडिया के बीच कोई अंतर नहीं है। बेहतर होगा कि कोई अनावश्यक रूप से दोनों के बीच दरार पैदा करने की कोशिश न करें।"

    ये भी पढ़ें: Women Reservation Bill: लोकसभा में बहस के लिए सोनिया गांधी होंगी कांग्रेस की मुख्य वक्ता