Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Karnatka News: कर्नाटक में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पार्टी के अध्यक्ष सी डी गंगाधर की कार पर पर फेंके अंडे

    कर्नाटक के मांड्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आगामी राज्य विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार के नाम की घोषणा नहीं करने पर जिला पार्टी अध्यक्ष गंगाधर की कार पर अंडे से हमला किया। राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि कर्नाटक के मंत्री नारायण गौड़ा कांग्रेस में शामिल होने वाले हैं

    By AgencyEdited By: Babli KumariUpdated: Tue, 07 Mar 2023 08:21 AM (IST)
    Hero Image
    कर्नाटक में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पार्टी के नेता की कार पर अंडे फेंके (Photo Tweeted by @JafferyAzmath)

    मांड्या (कर्नाटक), एजेंसी। कर्नाटक के मांड्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अब तक उम्मीदवार के नाम की घोषणा नहीं किये जाने को लेकर सोमवार को जिला पार्टी अध्यक्ष सी डी गंगाधर की कार पर अंडे फेंके। कार पर अंडे फेंके जाने का कथित वीडियो सोशल मीडिया पर ‘वायरल’ हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्थानीय मीडिया के अनुसार, गंगाधर चुनाव तैयारियों के बारे में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा करने के लिए सोमवार को के. आर. पेट निर्वाचन क्षेत्र गये थे। वहां पार्टी कार्यकर्ताओं ने इस विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार का नाम बताने के लिए उन्हें विवश करने की कोशिश की।

    पार्टी कार्यकर्ताओं ने उम्मीदवार के नाम के खुलासे को लेकर की नारेबाजी 

    बातचीत के दौरान पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उम्मीदवार के नाम का खुलासा करने के लिए नारेबाजी की, लेकिन गंगाधर खामोश रहे और मुस्कुराते रहे।

    इसके बाद, कांग्रेस के मांड्या जिला अध्यक्ष गंगाधर वहां से निकल कर अपनी कार में बैठ गये। कुछ ही देर बाद पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनकी कार पर और काफिले में शामिल अन्य वाहनों पर अंडे फेंके।

    राज्य में मई में विधानसभा चुनाव होने की संभावना

    मांड्या के राजनीतिक हलकों में ऐसी चर्चा है कि कर्नाटक के मंत्री के. सी. नारायण गौड़ा कांग्रेस में शामिल होने वाले हैं और वह कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ सकते हैं।

    कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मांग है कि केवल निष्ठावान कार्यकर्ता को ही टिकट दिया जाए। राज्य में मई में विधानसभा चुनाव होने की संभावना है।