Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोकसभा चुनाव में हारे मगर नगर परिषद के चुनाव में कांग्रेस ने लहराया परचम

    लोकसभा चुनाव में हारे मगर नगर परिषद के चुनाव में कांग्रेस ने लहराया परचम कांग्रेस ने जीती 90 और भाजपा ने जीतीं 56 सीटें

    By Vinay TiwariEdited By: Updated: Fri, 31 May 2019 08:03 PM (IST)
    लोकसभा चुनाव में हारे मगर नगर परिषद के चुनाव में कांग्रेस ने लहराया परचम

    नई दिल्ली, एएनआइ। लोकसभा चुनाव के बाद अब कुछ शहरों में नगर परिषद चुनाव के परिणाम भी सामने आ रहे हैं। शुक्रवार को कर्नाटक के 7 शहर नगर परिषदों में हुए चुनाव के परिणाम सामने आए। यहां 217 सीटों के लिए चुनाव हुए थे, इनमें से 90 सीटें कांग्रेस ने जीत ली, बीजेपी को मात्र 56 सीटों पर ही जीत मिली। इसके अलावा जेडी(एस) ने 38 सीटों पर जीत हासिल की। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीएसपी ने यहां दो सीटें जीत ली। निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी यहां अच्छा चुनाव लड़ा, निर्दलीयों ने यहां 25 सीटें जीत ली और अन्य 6 प्रत्याशी अपनी सीटें जीतने में कामयाब रहे।  

    कर्नाटक में भले ही कांग्रेस और जेडी(एस)की गठबंधन सरकार हो और लोकसभा चुनावों में दोनों पार्टियों ने साथ मिलकर चुनाव लड़ा हो, लेकिन निकाय चुनावों में दोनों पार्टियों ने गठबंधन नहीं किया और अलग-अलग उम्मीदवार उतारे। 

    कर्नाटक निकाय चुनाव में दोनों दलों के अलग-अलग चुनाव लड़ने के फैसले के बारे में कहा जा रहा है कि स्थानीय स्तर पर पार्टियों के कार्यकर्ता राज्य स्तरीय गठबंधन को अभी मान नहीं पाए हैं। कांग्रेस और जेडीएस कार्यकर्ताओं में स्थानीय स्तर पर साथ मिलकर चुनाव लड़ने की सहमति नहीं बन पा रही है। राज्य चुनाव आयोग के मुताबिक 29 मई को 63 शहरी निकाय चुनाव कराए गए, जिनके नतीजे 31 मई को घोषित किए गए। 

    लोकसभा चुनाव 2019 में कांग्रेस और JDS ने कर्नाटक में साथ मिलकर चुनाव लड़ा था, जिसमें राज्य की 28 में से 25 सीट बीजेपी ने जीतीं थी।  वहीं सत्ताधारी कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन को महज एक-एक सीट से ही संतोष करना पड़ा, एक सीट निर्दलीय को भी मिली लेकिन इससे पहले ही दोनों दलों के नेताओं ने स्थानीय स्तर पर अलग-अलग चुनाव लड़ने का फैसला किया था। जिसका नतीजा ये रहा। 

     

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप