कांग्रेस ने बीजेपी सरकार पर साधा निशाना, कहा- बड़ी कंपनियां हो रहीं मालामाल जबकि MSME रही हैं पिछड़
कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने देश में आर्थिक शक्ति का केंद्रीकरण किया है जिसके तहत देश की केवल बड़ी-बड़ी कंपनियां की फल-फूल रही हैं जबकि एमएसएमई लगातार पिछड़ रही है। (फाइल फोटो)

नई दिल्ली, पीटीआई। कांग्रेस पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है। उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी सरकार को घेरते हुए कहा कि उन्होंने देश में आर्थिक शक्ति का केंद्रीकरण किया है, जिसके तहत देश की केवल बड़ी-बड़ी कंपनियां की फल-फूल रही हैं और समृद्ध हो रहीं है। जबकि सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों (एमएसएमई) को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है और वह विकास नहीं कर पा रही हैं।
क्या बोले जयराम रमेश?
अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के महासचिव जयराम रमेश ने भी ट्विटर पर एक चार्ट पोस्ट किया है। इस चार्ट में देश की पिछले कुछ सालों में टैक्स देने के बाद मुनाफा कमाने वाली टॉप 20 कंपनी के बारे में बताया गया है। इस चार्ट में कंपनी की हिस्सेदारी के लिए कर भुगतान के बाद प्रॉफिट (पीएटी) और नकदी के मुक्त प्रवाह के बाद लाभ के ट्रेंड के बारे में दर्शाया गया है।
एमएसएमई समस्याओं से रही है जूझ
जयराम रमेश ने निशाना साधते हुए कहा कि मित्र काल की हकीकत यह है कि एमएसएमई समस्याओं से जूझ रही है, जबकि कुछ बड़ी कंपनियां लगातार समृद्ध हो रही हैं। उन्होंने कहा कि खासकर प्रधानमंत्री के कुछ चुनिंदा कारोबारी घराने की कंपनियां अधिक फल-फूल रही हैं। जयराम ने कहा कि मोदी सरकार ने आर्थिक शक्ति का केवल केंद्रीकरण किया है।
देश की बड़ी 20 कंपनियां कुल लाभ का 80 प्रतिशत करती हैं उत्पन्न
भारत में शीर्ष 20 पीएटी जनरेटर की इक्विटी के लिए कर के बाद लाभ और मुफ्त नकदी प्रवाह शीर्षक वाले चार्ट को साझा करते हुए जयराम रमेश ने ट्वीट किया कि भारत में बड़ी 20 कंपनियां कुल लाभ का 80 प्रतिशत उत्पन्न करती हैं, जबिक एक दशक पहले यह 50 प्रतिशत से कम था।
यह भी पढ़ें- अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस के मौके पर शाह ने किया ट्वीट, कहा- नर्सों का असाधारण बलिदान मानव जाति के लिए प्रेरणा
'गरीब और अमीर के बीच बढ़ी खाई'
कांग्रेस बीजेपी सरकार पर देश में धन असमानता पैदा करने का आरोप लगाती रही है। साथ ही विपक्षी दल ने यह भी आरोप लगाया है कि इससे गरीब और अमीर के बीच की खाई बढ़ रही है। बता दें कि यह मुद्दा राहुल गांधी के नेतृत्व वाली कन्याकुमारी से कश्मीर 'भारत जोड़ो यात्रा' के दौरान भी खूब उजागर किया गया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।