Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांग्रेस ने बिना कैप्शन के ट्विटर पर शेयर की नेता मणिशंकर अय्यर की तस्वीरें, यूजर्स हैरान; पूछी वजह

    By Neel RajputEdited By:
    Updated: Tue, 08 Feb 2022 01:57 PM (IST)

    पहली तस्वीर उत्तर प्रदेश कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से बिना किसी कैप्शन के शेयर की गई। कुछ ही देर में कांग्रेस छत्तीसगढ़ और तेलंगाना कांग्रेस क ...और पढ़ें

    Hero Image
    लोकसभा में प्रधानमंत्री के भाषण के बाद शेयर की तस्वीरें (Twitter)

    नई दिल्ली, एएनआइ। कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर सोमवार शाम से चर्चाओं में हैं। इसकी वजह यह है कि कांग्रेस ने अपने ट्विटर हैंडल से नेता की तस्वीरें शेयर की हैं। ये तस्वीरें बिना किसी शीर्षक के शेयर की गई हैं, जिसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं। तस्वीर पोस्ट करने के बाद सोशल मीडिया पर रिएक्शंस की बाढ़ आ गई है। यूजर्स को समझ नहीं आ रहा है कि इन पोस्ट्स के पीछे कांग्रेस का उद्देश्य क्या है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोमवार को लोकसभा में प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण को लेकर हुई चर्चा पर जवाब दिया। इस दौरान पीएम मोदी ने अपने भाषण में कांग्रेस की तीखी आलोचना की और पार्टी को 'टुकड़े-टुकड़े गिरोह का लीडर' करार दिया। पीएम मोदी के भाषण के कुछ देर बाद ही कांग्रेस ने अपने ट्विटर हैंडल पर मणिशंकर अय्यर की तस्वीर साझा की।

    पहली तस्वीर उत्तर प्रदेश कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से बिना किसी कैप्शन के शेयर की गई। कुछ ही देर में कांग्रेस छत्तीसगढ़ और तेलंगाना कांग्रेस के हैंडल से और तस्वीरें शेयर की गईं और इनके साथ भी कोई कैप्शन नहीं था। बिना कैप्शन वाली मणिशंकर अय्यर की तस्वीरों के कमेंट बाक्स में बिना सोचे-समझे लोग शोक संदेश लिखे रहे हैं, तो कई यूजर्स कांग्रेस से फोटो पोस्ट करने का कारण पूछ रहे हैं।

    कुछ यूजर्स ने इसे लोकसभा में पीएम मोदी के बयान से जोड़ने की भी कोशिश की। कुछ ट्विटर यूजर्स ने यह भी आशंका व्यक्त की कि पार्टी के सत्यापित ट्विटर हैंडल को हैक कर लिया गया है जिससे इन तस्वीरों को साझा किया जा सकता है।

    छत्तीसगढ़ कांग्रेस के ट्विटर हैंडल से बाद में एक ट्वीट किया गया जिसमें कहा गया था, इसमें (फोटो) कुछ भी रहस्यमय नहीं है। सभी भारतीय इन तस्वीरों को समझते हैं जो बोलती हैं। देश की जनता तस्वीरें भी पढ़ सकती है।