Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बालियान को कैबिनेट में शामिल करने पर बिफरी कांग्रेस

    By Edited By:
    Updated: Tue, 27 May 2014 08:48 PM (IST)

    नई दिल्ली। मुजफ्फरनगर दंगे के आरोपी संजीव बालियान को केंद्रीय मंत्रिपरिषद में शामिल करने का कांग्रेस ने विरोध जताया है। पार्टी महासचिव शकील अहमद ने मंगलवार को ट्वीट किया,'मुजफ्फरनगर दंगे के आरोपी को मंत्रालय में लिए जाने पर मीडिया आश्चर्यचकित क्यों है? आखिर यह मोदी सरकार है।' सोमवार को राज्य मंत्री के रूप में श

    नई दिल्ली। मुजफ्फरनगर दंगे के आरोपी संजीव बालियान को केंद्रीय मंत्रिपरिषद में शामिल करने का कांग्रेस ने विरोध जताया है। पार्टी महासचिव शकील अहमद ने मंगलवार को ट्वीट किया,'मुजफ्फरनगर दंगे के आरोपी को मंत्रालय में लिए जाने पर मीडिया आश्चर्यचकित क्यों है? आखिर यह मोदी सरकार है।'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोमवार को राज्य मंत्री के रूप में शपथ ग्रहण करने वाले बालियान पेशे से पशु चिकित्सक हैं और केवल डेढ़ साल पहले ही वह भाजपा में शामिल हुए हैं। यूपी के मुजफ्फरनगर जिले के कुटबा गांव के रहने वाले बालियान एक महीने तक जेल में भी रह चुके हैं।

    गौरतलब है कि मुजफ्फरनगर से सांसद बालियान पश्चिमी उत्तर प्रदेश के उन दो सांसदों में हैं, जिन्हें मोदी के मंत्रिपरिषद में जगह दी गई है। गाजियाबाद के सांसद और पूर्व सेना प्रमुख वीके सिंह इस इलाके से मंत्री बनने वाले दूसरे सांसद हैं। पिछले साल निषेधाज्ञा लागू होने के बावजूद बालियान ने महापंचायत में हिस्सा लिया था, जिसके बाद कथित रूप से तनाव बढ़ा। पुलिस ने उन पर निषेधाज्ञा का उल्लंघन करने और दो समुदायों में वैमनस्य बढ़ाने के आरोप लगाए थे। भाजपा का आरोप था कि बालियान को राजनीति से प्रेरित मामले में फंसाया गया है। बता दें कि मुजफ्फरनगर दंगों में 60 लोगों की जान गई थी।

    पढ़ें: मोदी सरकार का पहला फैसला, कालेधन पर कार्रवाई को एसआइटी का गठन