Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'सत्ता में आए तो खत्म करेंगे अग्निपथ स्कीम, सेना में बहाल करेंगे नियमित भर्ती प्रणाली' कांग्रेस ने किया वादा

    By Jagran News Edited By: Abhinav Atrey
    Updated: Mon, 26 Feb 2024 08:00 PM (IST)

    Agniveer Scheme कांग्रेस ने अग्निपथ योजना के तहत सेना में अग्निवीर के रूप में भर्ती पर एक बार फिर सवाल उठाते हुए केंद्र की भाजपा सरकार पर युवाओं के साथ घोर अन्याय का आरोप लगाया है। साथ ही कांग्रेस ने वादा किया है कि पार्टी सत्ता में आयी तो सेना में युवाओं की नियमित भर्ती की पुरानी योजना बहाल की जाएगी।

    Hero Image
    सत्ता में आए तो खत्म करेंगे अग्निपथ स्कीम, सेना में बहाल करेंगे नियमित भर्ती प्रणाली: कांग्रेस (फाइल फोटो)

    जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। कांग्रेस ने अग्निपथ योजना के तहत सेना में अग्निवीर के रूप में भर्ती पर एक बार फिर सवाल उठाते हुए केंद्र की भाजपा सरकार पर युवाओं के साथ घोर अन्याय का आरोप लगाया है। साथ ही कांग्रेस ने वादा किया है कि पार्टी सत्ता में आयी तो सेना में युवाओं की नियमित भर्ती की पुरानी योजना बहाल की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु को पत्र लिखकर उन लगभग दो लाख युवाओं को सेना में नियुक्ति देने की मांग की है जिनकी भर्ती की प्रक्रिया पूरी कर ली गई थी मगर अग्निपथ योजना आने के बाद उन्हें नियुक्ति पत्र जारी नहीं किया गया।

    युवाओं के सपनों को चकनाचूर कर दिया गया- खरगे

    कांग्रेस अध्यक्ष ने पत्र में कहा है कि तीनों सेनाओं के सर्वोच्च कमांडर होने के नाते वे उनसे दो लाख युवाओं के भविष्य को लेकर अनुरोध कर रहे हैं। उनके अनुसार 2019 से 2022 के बीच लगभग दो लाख युवा पुरुषों और महिलाओं को परीक्षा, शारीरिक परीक्षा से लेकर अन्य प्रक्रियाएं पूरी कर तीनों सेनाओं में नियुक्ति के लिए योग्य घोषित किया गया। लेकिन 31 मई 2022 को अग्निपथ स्कीम लाकर ज्वाइनिंग लेटर का इंतजार कर रहे इन युवाओं के सपनों को चकनाचूर कर दिया गया।

    ये भी पढ़ें: 'मैं मलाला नहीं हूं...' ब्रिटेन की संसद से भाषण देकर स्वदेश लौटीं Yana Mir के साथ एयरपोर्ट पर ऐसा क्या हुआ, जिस पर मचा बवाल

    खरगे ने किया एमएम नरवणे के बयान का जिक्र

    खरगे ने पत्र में अग्निपथ स्कीम लाने के फैसले पर तत्कालीन सेनाध्यक्ष जनरल एमएम नरवणे के एक बयान का जिक्र किया है जिसमें उन्होंने तीनों सेनाओं के इस फैसले पर आश्चर्यचकित रह जाने की बात कही है। खरगे के मुताबिक भर्ती प्रक्रिया पूरी होने के बावजूद बेरोजगार होने की हताशा और निराशा के कारण आत्महत्या की दु:खद खबरें भी आयी हैं और इसलिए राष्ट्रपति से अपील है कि युवाओं को न्याय मिल यह सुनिश्चित किया जाए।

    देशभक्ति-बहादुरी से भरे युवाओं के साथ- राहुल

    कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने खरगे के इस पत्र को एक्स पर टैग करते हुए कहा "न्याय की लड़ाई में हम उन सैन्य उम्मीदवारों के साथ हैं, जो देशभक्ति और बहादुरी से भरे हुए हैं।"

    अग्निवीर योजना ने युवाओं के सपनों को कुचल दिया

    कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने एक्स पर पोस्ट में कहा "मन में देशभक्ति और सेवा की भावना लिए देश भर के लाखों युवा दिन-रात मेहनत करते हैं। ठंडी-गर्मी हो या बरसात, सुबह तड़के उठकर दौड़ने का अभ्यास करते हैं। वे सोचते हैं कि सेना में जाएंगे, देश की सेवा भी करेंगे और रोजगार भी मिलेगा। भाजपा सरकार ने अग्निवीर योजना लाकर देश के लाखों होनहार युवाओं के सपनों को कुचल दिया। लाखों पद खाली, करोड़ों युवा बेरोजगार-यही मोदी की गारंटी है।"

    अग्निपथ स्कीम को मुद्दा बनाने की तैयारी

    लोकसभा चुनाव में अग्निपथ स्कीम को मुद्दा बनाने की पार्टी की तैयारियों का कांग्रेस महासचिव सचिन पायलट, पार्टी मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा और सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने साफ संदेश देते हुए कांग्रेस मुख्यालय में संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा कि ऐसी किसी योजना की कोई मांग नहीं थी।

    पुरानी व्यवस्था को खत्म करना सही नहीं- पायलट

    सचिन पायलट ने कहा कि सशस्त्र बलों को आधुनिक बनाने के लिए कुछ बदलाव किया जा सकता है मगर पुरानी व्यवस्था को पूरी तरह खत्म करना सही नहीं है। दीपेंद्र ने कहा कि कांग्रेस सत्ता में आयी तो अग्निपथ की जगह निश्चित रुप से हम सेना में पुरानी भर्ती प्रक्रिया को बहाल करेंगे।