कांग्रेस शुरू करेगी 'डॉ. मनमोहन सिंह फेलोशिप कार्यक्रम', युवाओं को जोड़ने के लिए बनाया प्लान; जानें कैसे होगा चयन?
कांग्रेस ने प्रतिभाशाली पेशेवर लोगों के लिए राजनीति में आने का रास्ता खोलते हुए पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के नाम पर फेलोशिप कार्यक्रम शुरू करने की घोषणा की है। इसके तहत हर साल पूर्णकालिक राजनीति के लिए पार्टी 50 मिड-करियर पेशेवरों का चयन किया जाएगा। राहुल गांधी ने कहा कि अब समय आ गया है कि भारत के सबसे प्रतिभाशाली लोग अपनी शक्ति राजनीति में लाएं।
जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। कांग्रेस ने अपने आधार विस्तार के दूरगामी लक्ष्य के साथ ही गैर सियासी पृष्ठभूमि के प्रतिभाशाली पेशेवर लोगों के लिए राजनीति में आने का रास्ता खोलते हुए पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के नाम पर फेलोशिप कार्यक्रम शुरू करने की घोषणा की है।
इस कार्यक्रम के तहत हर साल 50 मिड-करियर पेशेवरों को चुना जाएगा जो सीधे-सीधे कांग्रेस के शीर्षस्थ नेताओं के मार्गदर्शन में अपने-अपने विषयों पर काम करेंगे। कांग्रेस ने साफ कहा है कि यह फेलोशिप अल्पकालीन नहीं बल्कि पूर्णकालिक सियासत में पेशेवर लोगों के आने और राजनेता बनने का सीधा दरवाजा होगा।
कांग्रेस ने की कार्यक्रम की शुरुआत
लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने इसकी शुरूआत किए जाने पर कहा कि डॉ. मनमोहन सिंह फेलो कार्यक्रम के लिए मिड-करियर पेशेवरों से हमारा आह्वान है कि वे सार्वजनिक जीवन में कदम रखें। ईमानदारी से नेतृत्व करें और एक प्रगतिशील और समावेशी भारत के निर्माण में मदद करें।
क्या बोले राहुल गांधी?
राहुल गांधी ने कहा कि अब समय आ गया है कि भारत के सबसे प्रतिभाशाली लोग अपनी शक्ति राजनीति में लाएं। कांग्रेस कार्यालय में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं पवन खेड़ा, प्रवीण चक्रवर्ती तथा के राजू की ओर से इसे आधिकारिक रूप से लॉन्च किए जाने के बाद राहुल गांधी ने अपने एक्स हैंडल से मनमोहन सिंह फेलोशिप के लिए बनाई गई वेबसाइट का लिंक आवेदन के लिए साझा भी किया।
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के फर्श से अर्श तक के पेशेवर-राजनीतिक कैरियर के सफर का जिक्र करते हुए पवन खेड़ा ने कहा कि पंडित मोतीलाल नेहरू से लेकर मनमोहन सिंह तक पेशेवर प्रतिभाओं को प्रोत्साहित कर देश के निर्माण में उनकी भूमिका का कांग्रेस का बेजोड़ इतिहास रहा है। उन्होंने कहा कि यह फेलोशिप कम से कम 10 साल मध्य-करियर पेशेवर अनुभव रखने वालों के लिए पूर्णकालिक राजनेता के रूप में प्रगति करने के लिए एक इन्क्यूबेटर के रूप में कार्य करेगी।
पूर्व पीएम के परिवार की सहमति शुरू हुई पहल
खेड़ा ने कहा पूर्व प्रधानमंत्री नरसिंह राव, राजीव गांधी से लेकर पी चिदंबरम, शशि थरूर से लेकर कांग्रेस में पेशेवर लोगों के राजनीति के शीर्ष पर पहुंचने के तमाम उदाहरण हैं। फेलोशिप का विवरण देते हुए प्रवीण चक्रवर्ती ने कहा कि डॉ. मनमोहन सिंह के परिवार की सहमति से शुरू की गई इस पहल के तहत कांग्रेस आधुनिक, प्रगतिशील और समृद्ध भारत के निर्माण के लिए जुनून रखने वाले 50 फेलो का चयन करेगी। गहन चयन प्रक्रिया के माध्यम से एक प्रतिष्ठित पैनल इनका चयन करेगा।
उन्होंने कहा कि मनमोहन सिंह फेलो कार्यक्रम प्रगतिशील और धर्मनिरपेक्ष राजनीति में दृढ़ विश्वास के साथ राजनीति में प्रवेश करने की प्रतिबद्धता है। इस मौके पर के राजू ने कहा कि सोनिया गांधी के अधीन राष्ट्रीय सलाहकार परिषद में जब वे थे तो कई ऐसे पेशेवरों चर्चा में महसूस किया गया कि कुछ संरचनात्मक तंत्र होना चाहिए जो ऐसे पेशेवरों के राजनीति में प्रवेश को सुगम बनाए। मनमोहन सिंह फेलो कार्यक्रम इसी जरूरत को पूरी करेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।