Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राहुल गांधी ने की पीएम मोदी से मुलाकात, CJI भी बैठक में रहे मौजूद

    By Agency Edited By: Piyush Kumar
    Updated: Mon, 05 May 2025 08:43 PM (IST)

    कांग्रेस सांसद और लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने आज पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। सीबीआई डायरेक्टर की नियुक्ति को लेकर यह बैठक हुई। इस मीटिंग के लिए सीजेआई संजीव खन्ना भी मौजूद रहे। 14 मई 2023 को सीबीआई (CBI) के निदेशक बने प्रवीण सूद का कार्यकाल जल्द ही खत्म होने वाला है। सीबीआई डायरेक्टर की नियुक्ति तीन-सदस्यीय समिति के द्वारा की जाती है।

    Hero Image
    कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीएम मोदी से मुलाकात की।(फाइल फोटो)

    पीटीआई, नई दिल्ली। सीबीआई डायरेक्टर की नियुक्ति को लेकर नेता विपक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को पीएम मोदी से मुलाकात की। इस मीटिंग में सीजेआई संजीव खन्ना भी मौजूद रहे। 

    14 मई 2023 को सीबीआई (CBI) के निदेशक बने प्रवीण सूद का कार्यकाल जल्द ही खत्म होने वाला है। वो 1986 बैच के IPS अधिकारी हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कौन करता है सीबीआई डायरेक्टर की नियुक्ति?

    सीबीआई डायरेक्टर की नियुक्ति तीन-सदस्यीय समिति के द्वारा की जाती है। इस समिति में प्रधानमंत्री, लोकसभा में विपक्ष के नेता और सीजेआई शामिल होते हैं। इस समिति की अध्यक्षता प्रधानमंत्री करते हैं।

    साल 2019 में सीबीआई डायरेक्टर की नियुक्ति को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने एक बड़ा फैसला दिया था। कोर्ट ने कहा था कि जिस अधिकारी की रिटायरमेंट में छह महीना बचा हो उसे सीबीआई डायरेक्टर नहीं बनाया जा सकता है। सीबीआई डायरेक्टर का कार्यकाल कम से कम दो साल होनी चाहिए।

    पूरी खबर पढ़ेंMock Drills: '7 मई को सभी राज्यों में होगा सुरक्षा मॉक ड्रिल', पाकिस्तान से तनाव के बीच सरकार का बड़ा आदेश