राहुल गांधी ने की पीएम मोदी से मुलाकात, CJI भी बैठक में रहे मौजूद
कांग्रेस सांसद और लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने आज पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। सीबीआई डायरेक्टर की नियुक्ति को लेकर यह बैठक हुई। इस मीटिंग के लिए सीजेआई संजीव खन्ना भी मौजूद रहे। 14 मई 2023 को सीबीआई (CBI) के निदेशक बने प्रवीण सूद का कार्यकाल जल्द ही खत्म होने वाला है। सीबीआई डायरेक्टर की नियुक्ति तीन-सदस्यीय समिति के द्वारा की जाती है।
पीटीआई, नई दिल्ली। सीबीआई डायरेक्टर की नियुक्ति को लेकर नेता विपक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को पीएम मोदी से मुलाकात की। इस मीटिंग में सीजेआई संजीव खन्ना भी मौजूद रहे।
#WATCH | Delhi: Lok Sabha LoP and Congress MP Rahul Gandhi arrives at Prime Minister's Office, in Delhi. pic.twitter.com/jnbsHbYcs8
— ANI (@ANI) May 5, 2025
14 मई 2023 को सीबीआई (CBI) के निदेशक बने प्रवीण सूद का कार्यकाल जल्द ही खत्म होने वाला है। वो 1986 बैच के IPS अधिकारी हैं।
कौन करता है सीबीआई डायरेक्टर की नियुक्ति?
सीबीआई डायरेक्टर की नियुक्ति तीन-सदस्यीय समिति के द्वारा की जाती है। इस समिति में प्रधानमंत्री, लोकसभा में विपक्ष के नेता और सीजेआई शामिल होते हैं। इस समिति की अध्यक्षता प्रधानमंत्री करते हैं।
साल 2019 में सीबीआई डायरेक्टर की नियुक्ति को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने एक बड़ा फैसला दिया था। कोर्ट ने कहा था कि जिस अधिकारी की रिटायरमेंट में छह महीना बचा हो उसे सीबीआई डायरेक्टर नहीं बनाया जा सकता है। सीबीआई डायरेक्टर का कार्यकाल कम से कम दो साल होनी चाहिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।