Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ब्रिटिश हाईकमीशन के कर्मचारियों से असम पुलिस ने की पूछताछ, पाकिस्तान से जुड़ा है कनेक्शन

    Updated: Mon, 10 Mar 2025 05:57 AM (IST)

    दिल्ली स्थित ब्रिटिश उच्चायोग के दो कर्मचारियों से रविवार को असम पुलिस ने पूछताछ की है। मामला कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई की पत्नी एलिजाबेथ के पाकिस्तानी कनेक्शन से जुड़ा है। इसके लिए चार सदस्यीय विशेष जांच दल यानी एसआईटी का गठन किया गया है। असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह को घटनाक्रम के बारे में जानकारी दे दी है।

    Hero Image
    पाकिस्तानी नागरिक अली तौकीर शेख के साथ संबंध का शक (फोटो: पीटीआई/फाइल)

    आईएएनएस, गुवाहाटी। कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई के कथित पाकिस्तानी संबंधों के मामले में असम पुलिस के विशेष जांच दल (एसआईटी) ने रविवार को दिल्ली स्थित ब्रिटिश उच्चायोग के दो कर्मचारियों से पूछताछ की।

    पुलिस के अनुसार एसआईटी ने ब्रिटिश उच्चायोग के कर्मचारियों से पाकिस्तानी नागरिक अली तौकीर शेख के साथ उनके संबंधों के बारे में जानकारी जुटाने के लिए पूछताछ की। शेख राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने में अपनी कथित भूमिका के कारण जांच के घेरे में हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंटरपोल की मदद ले सकती है सरकार

    मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि एसआईटी को अली शेख से संबंधित महत्वपूर्ण साक्ष्य मिले हैं। सरमा ने कहा, हम इस पाकिस्तानी नागरिक से संबंधित पूरे तंत्र की जांच कर रहे हैं। यदि जरूरी हुआ तो इंटरपोल की मदद लेंगे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को घटनाक्रम के बारे में जानकारी दे दी है।

    कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई और उनकी पत्नी एलिजाबेथ गोगोई के कथित पाकिस्तानी संबंधों की जांच के लिए चार सदस्यीय विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है। वहीं गौरव गोगोई ने कहा कि वह इस संबंध में जांच के लिए तैयार हैं।

    यह भी पढ़ें: कांग्रेस MP गौरव गोगोई से शादी, ISI से संबंधों का आरोप; कौन हैं एलिजाबेथ गोगोई?