कर्नाटक में कांग्रेस विधायक ने की गारंटी योजनाएं रोकने की वकालत, भाजपा ने साधा निशाना; डीके शिवकुमार ने बचाव करते हुए दी सफाई
अपने निर्वाचन क्षेत्र में एक सभा में विधायक बालकृष्ण ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री सिद्दरमैया और उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार से बात की हैऔर कहा कि यह लोगों को तय करना है कि वे अक्षत चाहते हैं या पांच गारंटी योजनाएं।गारंटी योजनाओं के फायदे गिनाते हुए उन्होंने कहा कि इतना सब करने के बावजूद अगर लोग हमें वोट नहीं देते हैं और हमें खारिज कर देते हैंतो हम क्या फैसला करें?

पीटीआई, बेंगलुरु। कर्नाटक में कांग्रेस के विधायक एचसी बालकृष्ण ने लोकसभा चुनाव में पार्टी के अधिकतम सीट जीतने में विफल रहने की स्थिति में गारंटी योजनाओं को बंद करने की वकालत की। उन्होंने कहा कि आम चुनाव में कांग्रेस को यदि अधिकतम सीट नहीं मिलती है तो यह माना जायेगा कि लोगों ने योजनाओं को खारिज कर दिया है।
अपने निर्वाचन क्षेत्र में एक सभा में विधायक बालकृष्ण ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री सिद्दरमैया और उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार से बात की है और कहा कि यह लोगों को तय करना है कि वे अक्षत चाहते हैं या पांच गारंटी योजनाएं। गारंटी योजनाओं के फायदे गिनाते हुए उन्होंने कहा कि इतना सब करने के बावजूद अगर लोग हमें वोट नहीं देते हैं और हमें खारिज कर देते हैं, तो हम क्या फैसला करें?
'इन गारंटियों का कोई मूल्य नहीं'
इन गारंटियों का कोई मूल्य नहीं है, लेकिन अक्षत का मूल्य है। तो हम गारंटी रद कर देंगे और हम भी मंदिर बनाएंगे, वहां पूजा करेंगे, अक्षत देंगे और वोट लेंगे। अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पहले आरएसएस, विहिप कार्यकर्ताओं द्वारा हल्दी और घी मिश्रित चावल (अक्षत) वितरित किये गये थे। इस बीच विपक्षी दल भाजपा ने विधायक बालकृष्णन और कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा।
कांग्रेस ने चुनाव की घोषणा से पहले ही की हार स्वीकार
भाजपा अध्यक्ष बीवाई विजयेंद्र ने कहा कि इससे स्पष्ट है कि कांग्रेस लोकसभा चुनाव की घोषणा से पहले ही हार स्वीकार कर ली है। उपमुख्यमंत्री शिवकुमार ने हालांकि इस संबंध में स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि कोई भी गारंटी योजना बंद नहीं की जाएगी और इसे पांच साल तक जारी रखा जायेगा। उन्होंने बालकृष्ण का बचाव करते हुए कहा कि भाजपा के बारे में लोगों को आगाह करते हुए बालकृष्ण यह स्पष्ट करने की कोशिश कर रहे थे कि केवल कांग्रेस ही गारंटी योजनाओं को लागू कर सकती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।