Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी से कांग्रेस विधायक ने जुटाए थे दो हजार करोड़ रुपये, ईडी जब्त किए पांच लग्जरी वाहन

    By Agency Edited By: Jeet Kumar
    Updated: Thu, 04 Sep 2025 02:50 AM (IST)

    ईडी ने बुधवार को आरोप लगाया कि गिरफ्तार कर्नाटक कांग्रेस विधायक केसी वीरेंद्र द्वारा संचालित आनलाइन सट्टेबाजी साइटों ने बहुत कम समय में दो हजार करोड़ रुपये से अधिक की राशि जुटाए थे। इसके साथ ही ईडी ने 23 अगस्त 2025 को चित्रदुर्ग के 50 वर्षीय विधायक को सिक्किम से गिरफ्तार किया था। वह फिलहाल ईडी की हिरासत में हैं।

    Hero Image
    अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी से कांग्रेस विधायक ने जुटाए थे दो हजार करोड़ रुपये (सांकेतिक तस्वीर)

     पीटीआई, नई दिल्ली। ईडी ने बुधवार को आरोप लगाया कि गिरफ्तार कर्नाटक कांग्रेस विधायक केसी वीरेंद्र द्वारा संचालित आनलाइन सट्टेबाजी साइटों ने बहुत कम समय में दो हजार करोड़ रुपये से अधिक की राशि जुटाए थे।

    इसमें यह भी दावा किया गया है कि अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी के माध्यम से जनता को धोखा देने से जुड़े मामले में मुख्य आरोपित वीरेंद्र और दुबई में उसके सहयोगी धन जुटाने और अपनी अवैध गतिविधियों को वास्तविक ई-कॉमर्स व्यवसायों के रूप में छिपाने के लिए विभिन्न गेटवे और फिनटेक सेवा प्रदाताओं का उपयोग करके कई गेमिंग वेबसाइट संचालित कर रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चित्रदुर्ग के 50 वर्षीय विधायक को सिक्किम से गिरफ्तार किया था

    ईडी ने 23 अगस्त 2025 को चित्रदुर्ग के 50 वर्षीय विधायक को सिक्किम से गिरफ्तार किया था, जहां वह एक कसीनो को पट्टे पर लेने के लिए व्यावसायिक यात्रा पर गए थे। वह फिलहाल ईडी की हिरासत में हैं। एजेंसी ने मामले में वीरेंद्र, उनके सहयोगियों, परिवार के सदस्यों और कुछ अन्य लोगों के खिलाफ छापेमारी के बाद उन्हें हिरासत में लिया था।

    पांच लग्जरी वाहन (मर्सिडीज बेंज) जब्त

    ईडी ने एक बयान में कहा कि उसने मंगलवार को बेंगलुरु और चल्लाकेरे (चित्रदुर्ग जिला) में मामले में नए सिरे से तलाशी ली और 0003 जैसे वीआइपी नंबर वाले पांच लग्जरी वाहन (मर्सिडीज बेंज) जब्त किए। इसमें कहा गया है कि वीरेंद्र के नौ बैंक खातों और एक डीमैट खाते में रखे 40.69 करोड़ रुपये सहित 55 करोड़ रुपये की राशि भी फ्रीज कर दी गई है।

    comedy show banner
    comedy show banner