Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांग्रेस ने 11 राज्यों के करीब 80 लोकसभा उम्मीदवारों के तय किए नाम, तीसरी सूची जल्द होगी जारी

    कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अध्यक्षता में हुई चुनाव समिति की इस बैठक में अरुणाचल प्रदेश सिक्किम्र पश्चिम बंगाल अंडमान-निकोबार कर्नाटक पुडुचेरी गुजरात मध्य प्रदेश राजस्थान और चंडीगढ़ की एक सीट के उम्मीदवार को लेकर चर्चा की गई। तीसरी सूची में 80 सीटों में से अधिकांश पर नाम तय हो गए हैं और चंडीगढ़ सीट पर को लेकर तीन उम्मीदवारों के पैनल पर कोई अंतिम फैसला नहीं हो सका है।

    By Jagran News Edited By: Siddharth Chaurasiya Updated: Tue, 19 Mar 2024 08:47 PM (IST)
    Hero Image
    लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों की तीसरी सूची के नाम पर चुनाव समिति ने चर्चा पूरी कर ली है।

    जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों की तीसरी सूची के नाम पर केंद्रीय चुनाव समिति ने चर्च पूरी कर ली है। इसमें 11 राज्यों की करीब 80 सीटों के उम्मीदवारों के नाम लगभग तय कर दिए गए हैं और अगले एक-दो दिनों में इसका एलान कर दिया जाएगा। हालांकि, चुनाव समिति की इस बैठक में उत्तर प्रदेश के साथ ही दिल्ली, बिहार, महाराष्ट्र और झारखंड जैसे उन राज्यों की सीटों की चर्चा नहीं की गई है। जहां कांग्रेस गठबंधन कर चुनावी मैदान में उतर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चंडीगढ़ को लेकर फंसा पेंच

    कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय चुनाव समिति की इस बैठक में अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम्र पश्चिम बंगाल, अंडमान-निकोबार, कर्नाटक, पुडुचेरी, गुजरात, मध्यप्रदेश, राजस्थान और चंडीगढ की एक सीट के उम्मीदवार को लेकर चर्चा की गई। बताया जाता है कि तीसरी सूची में 80 सीटों में से अधिकांश पर नाम तय हो गए हैं और चंडीगढ़ सीट पर को लेकर तीन उम्मीदवारों के पैनल पर कोई अंतिम फैसला नहीं हो सका तो मामला कांग्रेस अध्यक्ष पर छोड़ दिया गया।

    यह भी पढ़ें: Shakti Remark: "राहुल गांधी को भुगतना होगा", कांग्रेस नेता की 'शक्ति' टिप्पणी पर बोले स्वामी अखिलेश्वरानंद गिरि

    चूंकि उत्तर प्रदेश की सीटें चर्चा के एजेंडा में नहीं थी इसलिए अमेठी और राय बरेली से गांधी परिवार की उम्मीदवारी पर सियासी सस्पेंस अभी बरकार है। लोकसभा चुनाव के लिए पहली दो सूची को मिलाकर कांग्रेस अब तक अपने 82 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी चुनाव समिति के सदस्य हैं मगर वे इस मंगलवार को हुई बैठक में शामिल नहीं हुए।

    यह भी पढ़ें: CWC Meeting: '5 न्याय और 25 गारंटी'... मेनिफेस्टो पर चर्चा; खरगे बोले- देश बदलाव चाहता है