Kerala flight protest case: कांग्रेस नेता सबरीनाथन गिरफ्तार, चैट का स्क्रीनशाट वायरल; प्लेन में सीएम के खिलाफ भड़काने का आरोप
13 जून को यूथ कांग्रेस के दो कार्यकर्ताओं ने कन्नूर से उड़ान भरने वाली इंडिगो प्लेन में मुख्यमंत्री के खिलाफ नारे लगाए थे। मामले में छानबीन कर रही पुलिस ने पूर्व विधायक और यूथ कांग्रेस के उपाध्यक्ष सबरीनाथन को तलब किया और बाद में गिरफ्तार कर लिया।

तिरुअनंतपुरम, एजेंसी। इंडिगो की फ्लाइट में केरल के मुख्यमंत्री के खिलाफ प्रदर्शन मामले में मंगलवार को कांग्रेस नेता केएस सबरीनाथन (K S Sabarinathan) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। घटना पिछले माह की है। केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन के खिलाफ यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने इंडिगो की प्लेन में नारे लगाए थे। इसके बाद सोमवार को इन दोनों पर दो सप्ताह के लिए हवाई यात्रा प्रतिबंध लगा दिया गया।
13 जून को इंडिगो की प्लेन में केरल के मुख्यमंत्री के खिलाफ लगे थे नारे
बता दें कि 13 जून को यूथ कांग्रेस के दो कार्यकर्ताओं ने कन्नूर से उड़ान भरने वाली इंडिगो प्लेन में मुख्यमंत्री के खिलाफ नारे लगाए थे। मामले में छानबीन कर रही पुलिस ने पूर्व विधायक और यूथ कांग्रेस के उपाध्यक्ष सबरीनाथन को वालियाथुरा पुलिस स्टेशन ( Valiyathura police station) में तलब किया और बाद में गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि इस बाबत पुलिस ने सबरीनाथन को नोटिस भेजा था। दरअसल एक व्हाट्सएप ग्रुप से चैट का स्क्रीनशाट वायरल हो गया जिसमें सबरीनाथन ने प्लेन में मुख्यमंत्री विजयन के खिलाफ विरोध करने के लिए उकसाया था।
एयरलाइंस ने की कार्रवाई- दो सप्ताह के लिए लगी हवाई यात्रा पर रोक
यूथ कांग्रेस के दो कायकर्ताओं के अलावा एक नाम जयाराजन का भी है जिन्होंने लैंडिंग के बाद तिरुअनंतपुरम एयरपोर्ट पर कथित तौर पर इन दो प्रदर्शनकारियों को धक्का दिया था। सूत्रों का कहना है कि एयरलाइन की आंतरिक कमिटी ने कम से कम दो सप्ताह के लिए तीनों शख्स की हवाई यात्रा को प्रतिबंधित करने का फैसला लिया है।
सिंधिया ने पिछले माह ही दी थी कार्रवाई की चेतावनी
कन्नूर तिरुअनंतपुरम प्लेन में हुई घटना पर पिछले माह नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा था कि मंत्रालय जल्द ही कार्रवाई करेगी। उल्लेखनीय है कि एयरलाइंस के पास DGCA की नियमों के तहत यह अधिकार होता है कि वह यात्रियों के दुर्व्यवहार के आधार पर प्रतिबंध जैसी कार्रवाई कर सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।