Lok Sabha Polls: राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, बोले- जनगणना मेरे लिए राजनीति नहीं है, यह मेरे जीवन का मिशन है
Lok Sabha Election 2024कांग्रेस नेता राहुल गांधी बुधवार को दिल्ली में सामाजिक न्याय सम्मेलन में शामिल हुए। इस दौरान राहुल गांधी ने जाति जनगणना पर बात की। राहुल गांधी ने कहा कि 70 साल बाद यह एक महत्वपूर्ण कदम है हमें आकलन करना चाहिए कि अभी स्थिति क्या है और हमें किस दिशा में जाने की जरूरत है। हम इस पर अमल करेंगे।
ऑनलाइन डेस्क, नई दिल्ली। Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस नेता राहुल गांधी बुधवार को दिल्ली में सामाजिक न्याय सम्मेलन में शामिल हुए। इस दौरान राहुल गांधी ने जाति जनगणना पर बात की। राहुल गांधी ने कहा कि 70 साल बाद यह एक महत्वपूर्ण कदम है, हमें आकलन करना चाहिए कि अभी स्थिति क्या है और हमें किस दिशा में जाने की जरूरत है। हम इस पर अमल करेंगे।
#WATCH | Speaking on the Caste census at the Social justice conclave in Delhi, Congress leader Rahul Gandhi says, "...After 70 years, it is an important step, we should assess what is the situation now and what direction we need to take. We will implement this." pic.twitter.com/UVZo4PFNDW
— ANI (@ANI) April 24, 2024
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि तो क्या आपको कांग्रेस का घोषणापत्र पसंद आया? आपने देखा होगा कि पीएम घबरा गए हैं। यह एक क्रांतिकारी घोषणापत्र है।
#WATCH | Congress leader Rahul Gandhi speaks at Social Justice conclave organised by the party in Delhi
— ANI (@ANI) April 24, 2024
"So did you like the Congress manifesto? You must have seen that the PM has panicked. It is a revolutionary manifesto." pic.twitter.com/Mwa64RR5Rx
एक कार्यक्रम में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, जाति जनगणना मेरे लिए राजनीति नहीं है, यह मेरे जीवन का मिशन है और मैं इसे नहीं छोड़ूंगा। जाति जनगणना को कोई ताकत नहीं रोक सकती। कांग्रेस की सरकार आते ही हम सबसे पहले जातीय जनगणना कराएंगे। ये मेरी गारंटी है।
#WATCH | Congress leader Rahul Gandhi at an event, says, "Caste census is not politics for me, it is my life's mission, and I will not leave it. No power can stop the caste census. As soon as the Congress government comes, we will first conduct caste census. This is my… pic.twitter.com/gkkBummL7Z
— ANI (@ANI) April 24, 2024
राहुल गांधी ने कहा, दिल्ली में सामाजिक न्याय सम्मेलन में जाति जनगणना पर बोलते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, यह मत सोचिए कि जाति जनगणना सिर्फ जातियों का सर्वेक्षण है। हम इसमें एक आर्थिक और संस्थागत सर्वेक्षण भी जोड़ेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।