Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Telangana Election: 'पूरा फंड एक परिवार के नियंत्रण में और...', CM के. चंद्रशेखर राव पर बरसे राहुल गांधी

    कांग्रेस नेता राहुल ने तेलंगाना के CM और भारत राष्ट्र समिति के प्रमुख के.चंद्रशेखर राव पर प्रहार करते हुए कहा कि तेलंगाना के लोगों ने सोचा था कि राज्य के गठन के बाद जनता का शासन होगा लेकिन राज्य बना तो उस पर एक ही परिवार का शासन चल रहा है। राज्य का पूरा फंड चाहे जमीन बालू या शराब हो सभी कुछ एक अकेले परिवार के नियंत्रण में है।

    By Jagran NewsEdited By: Paras PandeyUpdated: Sat, 21 Oct 2023 07:04 AM (IST)
    Hero Image
    पूरा फंड एक परिवार के नियंत्रण में : राहुल

    जगतल (तेलंगाना), एजेंसी। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री और भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के प्रमुख के.चंद्रशेखर राव (केसीआर) पर प्रहार करते हुए कहा कि तेलंगाना के लोगों ने सोचा था कि नए राज्य के गठन के बाद जनता का शासन होगा, लेकिन राज्य बना तो उस पर एक ही परिवार का शासन चल रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राज्य का पूरा फंड चाहे जमीन, बालू या शराब हो सभी कुछ एक अकेले परिवार के नियंत्रण में है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को तेलंगाना के जगतल में ‘विजयभेरी यात्रा’ के दौरान एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोगों को लगा कि तेलंगाना राज्य में जनता का शासन होगा, लेकिन राज्य का गठन हुआ तो एक अकेले परिवार का ही शासन स्थापित हुआ। 

    उन्होंने कहा कि हजारों करोड़ रुपये बना लिए गए लेकिन यहां की चीनी मिल बंद ही रही। राहुल ने वादा किया कि जब कांग्रेस राज्य में सरकार बनाएगी तो वह चीनी मिलों को फिर से खड़ा करने में मदद करेगी। उन्होंने यह भी कहा कि अगर कांग्रेस आई तो हल्दी के लिए 12 से 15 हजार प्रति क्विंटल एमएसपी देगी।

    इसके अलावा तेलंगाना में जो भी उपज होगी उसका एमएसपी 500 रुपये प्रति क्विंटल अतिरिक्त दिया जाएगा। उन्होंने यह भी वादा किया कि कांग्रेस के सत्ता में आने पर तेलंगाना में जाति आधारित जनगणना कराई जाएगी, ताकि ओबीसी को पता हो कि राज्य में उनकी जनसंख्या कितनी है। पीएम नरेन्द्र मोदी और केसीआर नहीं चाहते कि ओबीसी को उनकी आबादी के बारे में पता हो। कांग्रेस नेता ने कहा कि भाजपा, बीआरएस और एआइएमआइएम सभी मिले हुए हैं और एक साथ मिलकर काम कर रहे हैं।

    दोसा बनाने में राहुल ने हाथ आजमाया जगतल, वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने शुक्रवार को जगतल जिले में सड़क किनारे एक खोमचे पर दोसा बनाने में अपना हाथ आजमाया। वह करीमनगर से जगतल पहुंचने पर नुकापल्ली बस स्टैंड के पास स्थित एक दोसा बनाने वाले की दुकान पर जाकर दोसा बनाना सीखा और वहां मौजूद लोगों के साथ मिलकर खाया भी। स्थानीय लोगों को चौंकाते हुए राहुल गांधी ने पहले तो दोसा बनाने की विधि के बारे में पूछा और फिर दुकानदार की निगरानी में दोसा बनाया।