Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'सरकार की उदार आयात नीति किसानों के लिए बन गई चिंता', MSP को लेकर कांग्रेस ने BJP पर कसा तंज

    By AgencyEdited By: Shalini Kumari
    Updated: Tue, 10 Oct 2023 11:56 AM (IST)

    कांग्रेस ने मंगलवार को कहा कि मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी उदार आयात नीति देश में किसानों के लिए भारी संकट पैदा कर रही है। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि मध्य प्रदेश और राजस्थान में किसानों द्वारा सोयाबीन न्यूनतम समर्थन मूल्य से कम कीमत पर बेचा जा रहा है। मालूम हो कि मध्य प्रदेश और राजस्थान दोनों में अगले महीने चुनाव होने वाले हैं।

    Hero Image
    कांग्रेस जयराम रमेश ने BJP पर कसा तंज

    पीटीआई, नई दिल्ली। कांग्रेस ने मंगलवार को कहा कि मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी उदार आयात नीति देश में किसानों के लिए भारी संकट पैदा कर रही है। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि मध्य प्रदेश और राजस्थान में किसानों द्वारा सोयाबीन न्यूनतम समर्थन मूल्य से कम कीमत पर बेचा जा रहा है और कई राज्यों में उन्हें दूध के भी अच्छे दाम नहीं मिल रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जयराम रमेश में कसा तंज

    जयराम रमेश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, "मोदी सरकार की उदार आयात नीति विभिन्न राज्यों में किसानों के लिए भारी संकट पैदा कर रही है। राजस्थान और मध्य प्रदेश में सोयाबीन एमएसपी से कम में बेचा जा रहा है, क्योंकि सस्ते आयात की अनुमति दी गई है।"

    रमेश ने कहा, "इन राज्यों और अन्य राज्यों में भी सस्ते पाम तेल के आयात के कारण दूध की कीमतें गिर रही हैं, जिससे सस्ते शुद्ध घी में वनस्पति वसा की मिलावट को बढ़ावा मिल रहा है। दूध की कम कीमतों के कारण किसानों को भारी नुकसान हो रहा है।"

    अगले महीने दोनों राज्यों में चुनाव

    मालूम हो कि मध्य प्रदेश और राजस्थान दोनों में अगले महीने चुनाव होने वाले हैं। चुनाव आयोग ने सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में घोषणा की है कि राजस्थान में 23 नवंबर को और मध्य प्रदेश की 230 सीटों के लिए 17 नवंबर को चुनाव आयोजित किए जाएंगे। इनके अलावा, मिजोरम, तेलंगाना और छत्तीसगढ़ में भी मतदान की तारीख तय हो गई है। साथ ही, पांचों राज्यों की मतगणना 3 दिसंबर को की जाएगी।

    यह भी पढ़ें: 'विपक्षी दलों को MNF सरकार पर आरोप लगाने के लिए कोई मुद्दा नहीं...', मिजोरम के मुख्यमंत्री जोरमथांगा बोले

    यह भी पढ़ें: Hero Moto Corp के सीईओ पवन मुंजाल के खिलाफ मुकदमा, जालसाजी और धोखाधड़ी के मामले में पुलिस ने बनाया आरोपी

    comedy show banner
    comedy show banner