Move to Jagran APP

'सरकार की उदार आयात नीति किसानों के लिए बन गई चिंता', MSP को लेकर कांग्रेस ने BJP पर कसा तंज

कांग्रेस ने मंगलवार को कहा कि मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी उदार आयात नीति देश में किसानों के लिए भारी संकट पैदा कर रही है। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि मध्य प्रदेश और राजस्थान में किसानों द्वारा सोयाबीन न्यूनतम समर्थन मूल्य से कम कीमत पर बेचा जा रहा है। मालूम हो कि मध्य प्रदेश और राजस्थान दोनों में अगले महीने चुनाव होने वाले हैं।

By AgencyEdited By: Shalini KumariPublished: Tue, 10 Oct 2023 11:56 AM (IST)Updated: Tue, 10 Oct 2023 11:56 AM (IST)
कांग्रेस जयराम रमेश ने BJP पर कसा तंज

पीटीआई, नई दिल्ली। कांग्रेस ने मंगलवार को कहा कि मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी उदार आयात नीति देश में किसानों के लिए भारी संकट पैदा कर रही है। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि मध्य प्रदेश और राजस्थान में किसानों द्वारा सोयाबीन न्यूनतम समर्थन मूल्य से कम कीमत पर बेचा जा रहा है और कई राज्यों में उन्हें दूध के भी अच्छे दाम नहीं मिल रहे हैं।

जयराम रमेश में कसा तंज

जयराम रमेश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, "मोदी सरकार की उदार आयात नीति विभिन्न राज्यों में किसानों के लिए भारी संकट पैदा कर रही है। राजस्थान और मध्य प्रदेश में सोयाबीन एमएसपी से कम में बेचा जा रहा है, क्योंकि सस्ते आयात की अनुमति दी गई है।"

रमेश ने कहा, "इन राज्यों और अन्य राज्यों में भी सस्ते पाम तेल के आयात के कारण दूध की कीमतें गिर रही हैं, जिससे सस्ते शुद्ध घी में वनस्पति वसा की मिलावट को बढ़ावा मिल रहा है। दूध की कम कीमतों के कारण किसानों को भारी नुकसान हो रहा है।"

अगले महीने दोनों राज्यों में चुनाव

मालूम हो कि मध्य प्रदेश और राजस्थान दोनों में अगले महीने चुनाव होने वाले हैं। चुनाव आयोग ने सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में घोषणा की है कि राजस्थान में 23 नवंबर को और मध्य प्रदेश की 230 सीटों के लिए 17 नवंबर को चुनाव आयोजित किए जाएंगे। इनके अलावा, मिजोरम, तेलंगाना और छत्तीसगढ़ में भी मतदान की तारीख तय हो गई है। साथ ही, पांचों राज्यों की मतगणना 3 दिसंबर को की जाएगी।

यह भी पढ़ें: 'विपक्षी दलों को MNF सरकार पर आरोप लगाने के लिए कोई मुद्दा नहीं...', मिजोरम के मुख्यमंत्री जोरमथांगा बोले

यह भी पढ़ें: Hero Moto Corp के सीईओ पवन मुंजाल के खिलाफ मुकदमा, जालसाजी और धोखाधड़ी के मामले में पुलिस ने बनाया आरोपी


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.